Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा बस अड्डे के पास तूफान से सड़क पर गिरा पेड़, चपेट में आई स्कूटी

धर्मशाला क्षेत्र की युवती हुई घायल

कांगड़ा। हिमाचल में कांगड़ा बस स्टैंड के पास तूफान के चलते एक पेड़ गिर गया। सड़क से गुजर रही एक स्कूटी इसकी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार युवती को टांग में चोट लगी है। युवती धर्मशाला क्षेत्र की बताई जा रही है। युवती को अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें कि मौसम ने करवट बदली है और पिछले रात से तूफान चल रहा है। शनिवार सुबह भी रुक-रुक कर तूफान चलने का दौर जारी रहा। कांगड़ा बस अड्डे के निकट डोमिनोज के पास शनिवार सुबह एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। पेड़ जड़ से उखड़कर धराशायी हो गया।

जब पेड़ गिरा तो सड़क पर वाहन गुजर रहे थे, लेकिन केबल की तारों के चलते लोगों को संभलने का मौका मिल गया। केबल तारों के कारण पेड़ एक दम से न गिरकर धीरे-धीरे गिरा।

हालांकि, एचपी 39 नंबर की एक स्कूटी इसकी चपेट में आ गई। स्कूटी सवार युवती की टांग में चोट लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया है। पेड़ गिरने के बाद वीरता से लेकर कांगड़ा बस अड्डे तक लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलने पर कांगड़ा पुलिस थाना के एसएचओ टीम सहित और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। पेड़ को काटकर सड़क से हटाया और स्कूटी को निकाला। साथ ही जाम भी खुलवाया। अगर केबल तारें न होती को बड़ा हादसा हो सकता था।