Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला जाखू मंदिर में स्थापित एस्केलेटर फिर बंद, 15 दिन में दूसरी बार रुका

पैदल ही मंदिर पहुंचे लोग

 

शिमला। विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू शिमला में बना एस्केलेटर फिर बंद हो गया। गुड फ्राइडे की छुट्टी के दिन श्रद्धालु जाखू मंदिर तो पहुंचे लेकिन उन्हें पैदल ही मंदिर तक जाना पड़ा। 17 मार्च रविवार को छुट्टी वाले दिन भी एस्केलेटर बंद हो गया था।

वहीं, कंपनी ने तर्क दिया था कि  मेंटेनेंस और क्वालिटी चेक के चलते इसे बंद रखा गया है, लेकिन सवाल यह है कि अभी एस्केलेटर को शुरू हुए 15 दिन ही हुए हैं और दो बार बंद हो चुका है।

मंडी : बेरोजगारी भत्ता योजना पर लगेगी ब्रेक, युवाओं को करना होगा ऐसा

 

पहली बार तो शुरू होने के दो दिन बाद ही बंद हो गया था। बता दें कि जाखू मंदिर में एस्केलेटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 14 मार्च, 2024 को किया था। शुभारंभ वाले दिन भी एस्केलेटर हांफ गया था।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को पैदल ही एस्केलेटर की सीढ़ियों को चढ़ना पड़ा था। दो चरणों मे बने इस एस्केलेटर में जैसे ही मुख्यमंत्री व  डिप्टी सीएम दूसरे  एस्केलेटर पर पहुंचे वह भी कुछ दूरी तक चला और बंद पड़ गया।

हिमाचल मौसम अपडेट : भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी- डिटेल में जानें

बाबा बालक नाथ मंदिर से दो चरणों में बना यह एस्केलेटर कुल 46.46 मीटर लंबा है और अंतिम छोर हनुमान जी की प्रतिमा के पास पहुंचता है। एस्केलेटर के चलते बुजुर्ग लोगों को मंदिर के लिए लगभग 106 सीढ़ियां चढ़कर नहीं जाना पड़ेगा।

साढ़े आठ करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है। लेकिन बार-बार हांफने के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने मांग की है कि इसका कोई स्थाई हल निकाला जाए।