Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

नाहन: सिक्योरिटी गार्ड-सुपरवाइजर के 100 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन साक्षात्कार

राजगढ़ और संगड़ाह में लगेगें भर्ती शिविर

नाहन।  शाहतलाई की कंपनी सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर अक्षय शर्मा ने बताया कि  मैसर्ज एसआईएस इंडिया लि. शाहतलाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

इन भर्तियों के लिए उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ और संगड़ाह में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां पर साक्षात्कार के माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्तियां होंगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उप-रोजगार कार्यालय राजगढ़ में भर्ती हेतु 6 मार्च और उप-रोजगार कार्यालय संगड़ाह में भर्ती हेतु 7 मार्च 2023 को भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जयराम बोले- सुक्खू जी आप श्वेत पत्र करो जारी हम चर्चा के लिए तैयार

उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड (सुरक्षा जवान) एवं सुपरवाइजर के पद हेतु शारीरिक मापदंड व लंबाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी होना चाहिए। उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच और बजन 56 किलोग्राम से ज्यादा और 90 किलोग्राम से कम हो। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण के लिए रीजनल प्रशिक्षण केंद्र झबोला, बिलासपुर भेजा जाएगा।

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो छात्रों को यूके में 40 लाख का पैकेज

पात्र इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय अपने 2 पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, अपने बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र भी साथ लाएं। सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार स्थल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित बनाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सिरमौर स्थित नाहन के दूरभाष न. 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Mandi

मंडी: सिक्योरिटी गार्ड-सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, 25 फरवरी को होंगे साक्षात्कार

21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए उम्मीदवारों की आयु

मंडी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी, शाहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे।

हमीरपुर : शहीद राजकुमार का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार उप रोजगार कार्यालय नेरचैक 25 फरवरी को मप्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सैंमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

हिमाचल में 25 फरवरी से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी के आसार

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें । साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।

मंडी : भरे जाएंगे टीजीटी के बैचवाइज 46 पद, 27 फरवरी तक करें आवेदन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें