Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

पझौता : ब्लॉक स्तर का होगा जदोल टपरोली मेला, मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा मामला

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया आश्वासन

राजगढ़। मेले हमारी प्राचीन परंपराओं तथा रीति-रिवाज के संरक्षण व संवर्धन में अहम भूमिका निभाते हैं। मेलों और त्योहारों की पारम्परिकता व भव्यता कायम रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

यह बात पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सिरमौर जिला की पच्छाद विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जदोल-टपरोली में पझौता क्षेत्र स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय मेले के समापन समारोह के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।

हिमाचल क्रिप्टो करेंसी स्कैम : एक्शन में SIT, दो लोग गुजरात से गिरफ्तार

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेलों में जहां लोगों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है, वहीं समाज में समरसता सद्भाव और एकता की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने लोगों से मेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से वह इस वीरभूमि में आए हैं। उन्होंने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि पझौता आंदोलन का इतिहास विशेष है और सभी को इसे जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मेले को ब्लॉक लेवल मेला घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।

हिमाचल : चोरी करते देख लिया तो युवक ने गमछे से गला घोंटकर महिला की ले ली जान

उन्होंने कहा कि सरकार बनी तभी 75000 करोड़ रुपये का कर्ज पूर्व सरकार ने छोड़ा, ऊपर से आपदा ने 10 हजार करोड़ का नुकसान हिमाचल को किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित प्रदेश के सभी क्षेत्रों का दौरा करके प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के संसाधनों से 4500 करोड रुपये आपदा प्रभावितों के लिए दिए हैं।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि प्रधामंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश को 2600 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि जिला में 95 करोड़ रुपये के कार्य इस योजना के तहत चल रहे हैं।

उन्होंने सनौरा से कोटला बागी सड़क को पीडब्ल्यूडी के अधीन करने के लिए औपचारिकता पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जोल-बांदली शील-सरांहा एंबुलेंस योग्य सड़क का जो निर्माण का कार्य चल रहा है, उसके लिए जितने भी बजट की आवश्यकता होगी उसे दिया जाएगा।

मनाली-लेह मार्ग चार दिन बाद यातायात के लिए बहाल, दारचा की तरफ से 425 वाहन भेजे

उन्होंने पैड बस स्टैंड से कालाबाग कुफटु सड़क का प्राक्कलन लेकर औपचारिकताएं पूर्ण कर लोक निर्माण विभाग के अधीन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के ध्यान में मामला लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी चुने हुए प्रतिनिधियों की मांगों को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पझौता स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में आयोजित किए जाने वाला इस दो दिवसीय जदोल टपरोली मेले में खेलों का एक विशेष स्थान रहता है। कबड्डी तथा वॉलीबॉल में जिला के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा पंजाब की टीम सहित कल 35 टीमों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

हिमाचल : मनाली में लापता दिल्ली के पर्यटक का शव गहरी खाई में मिला 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर तक खेलों को प्रोत्साहन प्रदान करना हमारी सरकार की हमेशा से प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का हिस्सा होनी चाहिए। खेलों से जीवन में जहां अनुशासन की भावना मजबूत होती है वही व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत होने से अनेक प्रकार की व्याधियों से दूर रहता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा की प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर देश और प्रदेश के लिए नाम कमाया है।

इससे पूर्व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मेला कमेटी की ओर से शॉल, टोपी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। कबड्डी का फाइनल मैच विक्की ब्रदर्स टपरोली तथा यशवंत स्टार पड़िया के बीच खेला गया, जिसमें यशवंत स्टार पड़िया की टीम विजय रही।

मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना : 30 छात्रों को बांटे लैपटॉप-298 को भी जल्द मिलेंगे

 

कांगड़ा के बनखंडी में तीन साल में बनकर तैयार होगा सबसे बड़ा चिड़ियाघर

हिमाचल : इन दो जिलों में होगी ITBP कांस्टेबल के 43 पदों पर भर्ती, हो जाएं तैयार

हिमाचल में बारिश के आसार अभी नहीं, अगले 6 दिन तक साफ रहेगा मौसम

 

कांगड़ा जिला में निकली बंपर भर्ती, इन 180 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार 

हिमाचल हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली है भर्ती, जल्द करें आवेदन

कांगड़ा : 31 अक्टूबर तक करवा लें यह काम, नहीं तो बंद हो जाएगा राशन कार्ड 

ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल

हिमाचल जेबीटी टेट नवंबर 2022: 15 अक्टूबर को होगी विशेष परीक्षा-बीएड नहीं होंगे पात्र

हिमाचल में ड्राइंग मास्टर और शारीरिक शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट

हिमाचल : 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के साथ उनके टीचर भी होंगे सम्मानित
Good News : हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को लेकर नोटिफिकेशन जारी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ