Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Shimla State News

पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश को हिमाचल सहित 6 राज्यों में छापामारी

विजिलेंस टीम ने शिमला में दी दबिश

शिमला। पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के एक दिन बाद अब विजिलेंस टीम भाजपा नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश में 6 राज्यों में छापेमारी कर रही है। हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में छापेमारी के लिए टीम पहुंची हैं।

राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव 15 अक्टूबर को हमीरपुर में होंगे

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के खलीनी में भी विजिलेंस टीम द्वारा रेड की सूचना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद टीम चायल, कोटी और फागू की तरफ निकली, जहां विजिलेंस की टीम मनप्रीत बादल की तलाश के साथ-साथ प्रॉपर्टी को भी खंगालेगी।

नौहराधार में हिमाचल यंग्स करवा रहा विभिन्न प्रतियोगिताएं, 100 टीमें ले रही भाग

 

बता दें कि बठिंडा में एक संपत्ति की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में एक अदालत ने मंगलवार को ही मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत का आदेश पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने के बाद आया है।

विजिलेंस को शक है कि मनप्रीत बादल विदेश जाने की फिराक में हैं। वहीं, मनप्रीत बादल की ओर से कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी दायर की गई है। याचिका पर भी सुनवाई आज होनी है।

बिलासपुर : बच्चे को लगी गोली, परिजनों ने झूठ बोलकर IGMC में करवाया भर्ती

 

उधर, कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के मामले की बात करें तो खैरा के खिलाफ 2015 में फाजिल्का जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी मामले में जलालाबाद पुलिस डीएसपी अछरू राम के नेतृत्व में एक टीम ने खैरा को गुरुवार तड़के छह बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-5 स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार किया था।