Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Solan State News

खुलासा : सोलन में बैठकर बाहरी देशों में रह रहे भारतीयों से कनाडा वीजा के नाम रहे थे ठगी

धर्मपुर अस्पताल रोड पर पुलिस ने की रेड

सोलन। हिमाचल की सोलन पुलिस ने एक कनाडा का वीजा लगाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। जांच में कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि ये आरोपी बाहरी देशों जैसे ओमान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि में रहने वाले भारतीय लोगों से जो कनाडा में जाने के इच्छुक हों, से भी ठगी कर रहे थे।

अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने हजारों लोगों से संपर्क स्थापित किया। इनके पास से बरामद की गई पांच नोटबुक्स में 600 से ज़्यादा लोग ऐसे पाए गए, जिनसे करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है, जिनके सभी दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है।

हमीरपुर में टीजीटी बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार की तिथियां तय-जानें 

बता दें कि सोलन पुलिस को एक फर्जी कॉल सेंटर की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रूप से चलाए जा रहे इस कॉल सैंटर के ऊपर रेड की गई। एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में थ्री रूम सैट एमएस स्टोन इंटरप्राइजेज प्रोप (M/S Stone Enterprises Prop.) गुरप्रीत सिंह पुत्र दीना नाथ परसराम नगर बंठिडा पंजाब के नाम पर 14 जून 2023 से किराये पर ले रखी है।

कॉल सेंटर पर 3 लड़के हाजिर मिले, जिनका नाम उक्त गुरप्रीत सिंह, अन्य गुरप्रीत सिंह (24) पुत्र दर्शन सिंह निवासी एकता कलोनी बठिंडा पंजाब तथा तीसरे का नाम इन्द्रजीत सिंह (22) पुत्र जसवीर सिंह निवासी मिनी सचिवालय रोड़ बठिंडा पंजाब व उम्र 22 साल है।

HRTC की तीसरी धार्मिक स्थल बस सेवा शुरू, डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी

पुलिस ने तीनों व्यक्तियों से थ्री रूम सैट किराये पर लेकर काम करने बारे पूछा गया तो तीनों ने बतलाया कि यह तीनों, कनाडा जाने के इच्छुक लोगों का वीजा (VISA) लगाने का काम करते हैं। इसके इन्होंने 7 मोबाइल फोन व 2 लैपटॉप रखे हैं तथा इस काम के लिए 4 स्थानीय लड़कियों को भी रखा हुआ है।

इस कार्य के लिए इन्होंने सरकार द्वारा कोई मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है तथा SAFIRAN CORPORATION नाम से अपनी ID व ऑफिस का संचालन करते हैं।पुलिस ने 7 मोबाइल व 2 लैपटॉप कब्जे में लिए।

नई दिल्ली: एम्स पहुंचे अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का जाना हालचाल

तीनों व्यक्ति पूछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक उत्तर न दे सके तथा लोगों से धोखाधडी करके पैसों के लेन देन बारे भी कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके।

तीनों ने पजांब राज्य से आकर धर्मपुर क्षेत्र में जाली मोबाइल सिम कार्ड विभिन्न नंबरों का इस्तेमाल करके जालसाजी का कार्य करने के लिए जाली कॉल सैंटर खोला है।

खुलासा : सोलन में बैठकर बाहरी देशों में रह रहे भारतीयों से कनाडा वीजा के नाम रहे थे ठगी

आरोपी में ड्राइवर, हेल्पर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, अकाउंटेंट, शेफ, डाइनिंग सुपरवाइज़र, फैक्ट्री वर्कर, बिज़नेस आदि की नौकरी का लालच देकर उनसे पैसा ऐंठ रहे थे। आरोपियों ने फेसबुक पेज भी बनाए हैं, जिसके माध्यम से भी ये लोगों को संपर्क कर रहे थे।

धर्मपुर में कंपनी चलाने के लिए इन्होंने विज्ञापन लगाकर 4 स्थानीय लड़कियों को भर्ती किया और प्रत्येक लड़की को दस हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देते हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच तेज कर दी है।

धर्मशाला : तथ्यपूर्ण कवरेज न होना कश्मीर घाटी से हिंदुओं के पलायन का बड़ा कारण 

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, हिमाचल में कब से बिगड़ सकता है मौसम, जानें 

हिमाचल में राहत की सांस, पड़ोसी राज्यों की तुलना में वायु प्रदूषण का स्तर बेहतर

हिमाचल में राहत की सांस, पड़ोसी राज्यों की तुलना में वायु प्रदूषण का स्तर बेहतर
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news