Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra

  बिलिंग में अप्रैल में होगा एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप, विदेशी पायलट दिखाएंगे जौहर

इससे पहले 2016 में हुआ था आयोजन

बैजनाथ । पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में अप्रैल माह में प्रस्तावित प्री-वर्ल्ड कप से पर्यटन कारोबारी चहक उठे हैं। लंबे अंतराल के बाद होने जा रहे एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप में भारतीय पैराग्लाइडिंग पायलटों के अलावा कई विदेशी पायलट अपने कौशल व कला का जौहर दिखाने को बेताब हैं।

जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में होने वाले इस कप में लगभग 5 देशों के 72 विदेशी पायलटों ने अपनी रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाई है। ये सभी पायलट स्पेन, रशिया, नीदरलैंड, श्रीलंका व नेपाल से संबंधित हैं। इनमें 8 महिला पायलट भी शामिल हैं।
सिरमौर : कार ने पहले बाइक को मारी टक्कर फिर रौंद डाला राहगीर

गौरतलब है कि बीड़-बिलिंग घाटी में जब से पैराग्लाइडिंग अस्तित्व में आया है, तब से कई विदेशी पायलटों ने बिलिंग को पैराग्लाइडिंग के स्वर्ग का दर्जा दिया है। यहां पायलटों को प्रचुर मात्रा में उड़ान के लिए थर्मल मिलता है।

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने कहा कि एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन अब तक देश में संभव नहीं हो सका है और बीड़ में ही क्रॉस कंट्री प्री-वर्ल्ड कप व वर्ल्ड कप का आयोजन हो सका है। ऐसे में एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप देश में होने वाला पहला प्री-वर्ल्ड कप होगा।

फिल्म RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवार्ड
इसे लेकर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रतियोगिता एफएआई व पीडब्ल्यूसीए के निर्देशों के तहत होगी।  बीड़-बिलिंग घाटी में प्री-वर्ल्ड कप को लेकर पायलटों सहित लोगों में रोमांच पैदा हुआ है। कप का आयोजन होने का लाभ उन सैकड़ों होटल कारोबारियों व होम स्टे संचालकों को मिलेगा, जोकि कोरोना काल के बाद से आर्थिक मंदी से जूझ रहे थे।
SBI में नौकरी का मौका : आवेदन के लिए कुछ ही दिन बाकी-जल्दी करें

बता दें कि बीड़ बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व की बेहतरीन साइट है जहां 2016 में वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था उसके बाद यहां पर कोई भी इवेंट नहीं हो पाया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें