Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Mandi State News

हिमाचल : IIT Mandi में फर्स्ट ईयर के छात्रों से रैगिंग, 72 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई

कुछ छात्र निलंबित कुछ को लगाया जुर्माना, खाली करवाए हॉस्टल

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में रैगिंग का मामला सामने आया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (IIT Mandi) में कथित तौर पर सीनियर बैच के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग की है।

आरोपों के अनुसार सीनियर्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों को पार्टी के बहाने क्लास रूम में बुलाकर मुर्गा बनाया, मुंह दीवार की ओर करवाकर कई घंटे उनको खड़ा रखा साथ ही उनसे उठक-बैठक करवाई गई।

हिमाचल में उपभोक्ताओं को झटका : राशन डिपुओं में महंगी हुई दालें

बताया जा रहा है कि यह मामला अगस्त माह का है जिसकी शिकायत संस्थान के एंटी रैगिंग सेल में की गई थी। मामला सामने आने के बाद संस्थान ने 72 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार घटना 11 अगस्त को हुई थी। आईआईटी मंडी (IIT Mandi) के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीदत्त बेहरा ने 20 अगस्त को रैगिंग लेने वाले सभी छात्रों को एक मेल भेजा था।

इसमें इन छात्रों द्वारा रैगिंग का जिक्र किया गया था। संस्थान के मुताबिक विभिन्न संकाय के 72 छात्र दोषी पाए गए हैं। दोषी पाए गए कुछ छात्रों पर 15000-15000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है, वहीं कुछ छात्रों को निलंबित किया गया है।

दिल्ली जाने और हिमाचल आने वाले यात्री ध्यान दें, HRTC बसों को लेकर बड़ी अपडेट 

10 निलंबित छात्रों में से तीन छात्र संगठन के पदाधिकारी भी है। इन तीन छात्रों के पद भी छीन लिए गए हैं और उनसे हॉस्टल भी खाली करवा दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक सजा पाने वाले सीनियर स्टूडेंट ने संस्थान से सजा पर पुनर्विचार की अपील की है।

बताया जा रहा है कि 11 अगस्त को सीनियर छात्र द्वारा आयोजित फ्रेशर मीट के दौरान अज्ञात शिकायतों की जांच के आधार पर आईआईटी मंडी ने यह कार्रवाई की है।

शिमला : न लगाई थी रेट लिस्ट, महंगी बेच रहे थे फल और सब्जी-नपे

संस्थान को मिली शिकायतों में कथित तौर पर मीट के दौरान प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा उनकी रैगिंग करना और उन्हें कोने में खड़ा करने के आरोप लगाए हैं।

जबकि सीनियर स्टूडेंट ने यह कह कर अपना बचाव किया है कि यह आमतौर पर हर साल फ्रेशर मीट के दौरान होने वाला एक मजाक था जिसे गलत समझा जा रहा है।

गृहस्थ लोग 6 तो वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सितंबर को मनाएंगे जन्माष्टमी

वहीं, संस्थान की ओर से पुलिस के पास बीते महीने हुए इस रैगिंग की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस के मुताबिक फरवरी माह में संस्थान के एंटी रैगिंग सेल द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है।

जिसके बाद अभी तक कोई और शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है। इस बारे में आईआईटी मंडी की तरफ से आने वाले जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

हिमाचल : मानसून सीजन में 11 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड 

 

 

हिमाचल का श्री बृजराज स्वामी मंदिर : यहां एक साथ विराजमान हैं श्री कृष्ण और मीरा

 

हिमाचल में रफ्तार पकड़ेंगी भर्तियां, एक हफ्ते में निकलेगा रिजल्ट- पढ़ें खबर

 

शिक्षा विभाग में 11 से 25 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक, रविवार को भी बुलाया जा सकता है

 

 

मंडी-कुल्लू वाया कमांद और पंडोह डैम रोड को लेकर बड़ी अपडेट-पढ़ें

 

 

हमीरपुर : गुरु का बन्न में 3 आपदा प्रभावित परिवारों को छह-छह मरला मिली भूमि 

 

हमीरपुर में कर्मचारी चयन आयोग के स्थान पर होगा ‘राज्य चयन आयोग

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा-किसे मिली जगह, पढ़ें 

SBI में 6160 अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल के लिए 200 पद 

लेडी अफसर ओशिन का एक्शन : संधोल में रात के अंधेरे में अवैध खनन पर कार्रवाई