Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

आश्रमों में धूमधाम से मनी लोहड़ी, फेस्टिवल अलाउंस से उत्साहित दिखे आश्रित

275 बेसहारा बच्चों एवं महिलाओं को 500-500 रुपए दिए

 

शिमला। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोहड़ी के उपलक्ष्य पर जहां प्रदेश के एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओपीएस का उपहार दिया, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आश्रमों में रहने वाले निराश्रितों को भी फेस्टिवल अलाउंस प्रदान किया गया। जिला शिमला के विभिन्न आश्रमों में रहने वाले 275 बेसहारा बच्चों एवं महिलाओं को प्रति त्यौहार प्रति व्यक्ति 500-500 रुपये दिए गए।

HP Cabinet Meeting: चुनावी घोषणा पत्र होगा सरकार का नीति दस्तावेज

उत्सव भत्ता मिलने के बाद इन संस्थानों में लोहड़ी का पर्व बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया और सभी ने एक स्थान पर इकट्ठे होकर लोहड़ी की पावन अग्नि जलाई तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस शिमला ममता पाॅल ने बताया कि निराश्रित बच्चों एवं महिलाओं को लोहड़ी एवं होली मनाने के लिए जिला शिमला में कुल 2.75 लाख रुपये की राशि आबंटित की गई है, जिसे प्राप्त कर इन आश्रितों में काफी उत्साह एवं खुशी है।

हिमाचल में कर्मियों और पेंशनरों का 11 हजार करोड़ का एरियर बकाया 

उन्होंने बताया कि लोहड़ी के अवसर पर इन संस्थानों में रह रहे अतिथियों द्वारा संस्थानों की सजावट की गई व इन अतिथियों को रेवड़ी, गचक एवं उपहार इत्यादि खरीदे गए।  सरकार के निर्देशानुसार हर उत्सव को मनाने के लिए अनाथ एवं बेसहारा बच्चों एवं महिलाओं को समान अवसर प्रदान कर उनका विकास करने के लिए 101 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष स्थापित किया गया है, जिससे उन्हें उत्सव भत्ते के साथ-साथ उनकी उच्च शिक्षा के लिए धनराशि खर्च की जाएगी।   सभी लाभार्थियों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अब अपने आप को असहाय व असमर्थ नहीं महसूस कर रहे हैं और उनमें जीवन को जीने व आगे बढ़ने का उत्साह उत्पन्न हुआ है।