Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में कोरोना के 231 केस 33 साल के युवक सहित दो ने तोड़ा दम

आज 171 संक्रमित हुए ठीक

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 231 मामले हैं। वहीं, 171 ठीक हुए हैं। आज दो कोरोना संक्रमित की जान गई है। शिमला में 33 और मंडी में 40 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 3 लाख 20 हजार 246 पहुंच गया है। अभी 1717 एक्टिव केस हैं। अब तक 3 लाख 14 हजार 294 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4214 है।

शिमला नगर निगम चुनाव : 5 ने वापस लिए नाम, 102 उम्मीदवार मैदान में

किस जिला में कितने केस और कितने ठीक

कांगड़ा जिला में 43, मंडी में 39, हमीरपुर में 26, बिलासपुर में 24, कुल्लू व शिमला में 17-17, चंबा, सिरमौर में 15-15, सोलन व ऊना में 14-14, लाहौल स्पीति में चार व किन्नौर में तीन केस हैं। बिलासपुर जिला में 27, ऊना में 25, कांगड़ा में 24, शिमला में 21, सिरमौर में 20, हमीरपुर व मंडी में 18-18, कुल्लू में 8, चंबा में 6, सोलन में तीन व किन्नौर में एक ठीक हुआ है।

शिमला : ऐतिहासिक रिज पर आर्ट फेस्टिवल शुरू, देश-विदेश से पहुंचे कलाकार

कांगड़ा जिला में 500, मंडी में 270, हमीरपुर में 171, बिलासपुर में 158, शिमला में 125, सोलन में 108, ऊना में 100, सिरमौर में 97, चंबा में 95, कुल्लू में 71, किन्नौर में 13 और लाहौल स्पीति में 9 एक्टिव केस हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें