Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल CU में स्मार्ट लाइब्रेरी, बायोमेट्रिक के जरिए इश्यू करवाई जा सकेंगी किताबें

कुलपति ने किया रघुवीर केंद्रीय पुस्तकालय का उद्घाटन

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) में जल्द ही एक यज्ञशाला का निर्माण किया जाएगा। जहां पर हर माह एक विभाग यज्ञ का आयोजन करवाएगा और इस यज्ञ का प्रबंध विश्वविद्यालय का संस्कृत विभाग करेगा। यह बात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने मंगलवार को धौलाधार परिसर-एक में आचार्य रघुवीर केंद्रीय लाइब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर आयोजित हवन के दौरान कही।

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पैनोरमिक विस्टाडोम ट्रेन का ट्रायल शुरू

इससे पहले CU के कुलपति ने आचार्य रघुवीर केंद्रीय पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का उद्घाटन किया और इस अवसर पर आयोजित हवन में बतौर यजमान भाग लिया। गौलतरब है कि इस पुस्‍तकालय को आधुनिक सुविधाओं और तकनीक से नवीनिकृत किया गया है। पुस्तकालय में आज आरएफआईडी सिस्‍टम की भी लॉंचिंग की गई, जिसमें पुनर्निर्मित स्थान, अलमारियां, इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म हैं। इस मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष डा. विक्रम सिंह ने कहा कि डिजिटल पुस्तकालय पहल की तरफ से विश्‍वविद्यालय ने अभी हाल में ही मोबाइल एप लांच किया था।

सिरमौर टैक्सी यूनियन का हल्ला, बोले- शिमला सबका, किसी एक का नहीं

इसके अलावा ‘सिंगल विंडो सर्च’ टूल है। पुस्‍तकालय में रिसर्च प्रोफाइल्‍स को दृढ़ करने के लिए विश्‍वविद्यालय में कई पहलों जैसे ईबुक्‍स, पिक एंड चूज मॉडल, ई-जर्नल्‍स तथा डाटाबेसेज की उपलब्‍धता सुनिश्चित की गई है। पुस्‍तकालय में 2.5 लाख ईबुक्‍स, 30000 से अधिक जर्नल्‍स सब्‍सक्राइब किए जा चुके हैं। विश्‍वविद्यालय के सभी परिसरों के पुस्‍तकालय अब आरएफआईडी सक्षम हैं।

हिमाचल : गर्मियों में बढ़ जाते हैं डूबने के मामले, कैसे बचा सकते हैं जान, देखें वीडियो

 

वहीं इस मौके पर CU के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. विक्रम ने कम समय में इस पुस्‍तकालय को स्‍मार्ट पुस्‍तकालय में रूपांतरित किया है, इसके लिए उनको और उनकी पूरी टीम को बधाई। अब स्‍मार्ट लाइब्रेरी में कोई भी विद्यार्थी बायोमेट्रिक के जरिए बुक इश्‍यू करवा सकता है। हमारे साथ इनफ्लिबनेट में पहले से ही एक समझौता ज्ञापन था, जिसे हमने और मजबूत किया है। यह एक बहुत अच्‍छा प्रयास है।

हिमाचल प्रदेश का यह पहला इस तरह का विश्‍वविद्यालय है, जिसमें इस प्रकार की लाइब्रेरी स्‍थापित हुई है। यह गौरव की बात है। इस मौके पर उन्होंने यज्ञ का आयोजन करने के लिए संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. योगेंद्र कुमार और विभाग के संकाय सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभाग बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. विशाल सूद भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली रवाना, क्या रहेगा प्रोग्राम- जानें 

हिमाचल कैबिनेट बैठक : SMC व कंप्यूटर शिक्षकों को लेकर लिया ये फैसला

हिमाचल में जनता पर बोझ : इंतकाल की फीस 25 गुणा बढ़ी-आदेश जारी

हमीरपुर में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

 

 

धर्मशाला-हरिपुर वाया टांडा रूट पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस, जानें रूट और टाइमिंग

धर्मशाला-हरिपुर वाया टांडा रूट पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस, जानें रूट और टाइमिंग

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ