Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नगरोटा सूरियां से लंज सड़क : संजय गुलेरिया के वीडियो पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब-10 करोड़ मंजूर

PMGSY 3 में सुधारीकरण और विस्तारीकरण की स्वीकृति

 

नगरोटा सूरियां। कांगड़ा जिला की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से 2022 में भाजपा प्रत्याशी रहे संजय गुलेरिया ने अनोखे अंदाज में नगरोटा सूरियां से लंज की खस्ताहाल की बात रखी। इस मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने संज्ञान भी ले लिया।

बता दें कि भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने एक वीडियो आज यानी मंगलवार को सोशल मीडिया पर डाला‌। वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय गुलेरिया गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं और कंडक्टर सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का कट आउट (फोटो) रखा है।

हिमाचल : SMC टीचर का ऐलान, 25 तक लो नियमितीकरण का फैसला- नहीं तो

पिछली सीट पर ज्वाली के विधायक और मंत्री चौधरी चंद्र कुमार की फोटो रखी है। संजय गुलेरिया मुख्यमंत्री की फोटो से बात करते दिख रहे हैं और नगरोटा सूरियां से लंज की खस्ताहाल के बारे बता रहे हैं। वह कहते हैं कि आप खुद मेरे साथ गाड़ी में चलकर सड़क की खस्ताहालत से रूबरू हों।

कुठेहड़ पंचायत मामला : सच में उपप्रधान दोषी या राजनीति की चढ़ी बलि, आप करें तय

पोस्ट डालने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी फेसबुक पर पोस्ट डालकर जवाब दिया। उन्होंने संजय गुलेरिया का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लोकतंत्र में सरकार की कमियां उजागर करना किसी भी जिम्मेवार मतदाता की जिम्मेदारी होती है, जिसे यह साथी बखूबी निभा रहे हैं और जिस मजाकिया अंदाज में इसे प्रस्तुत किया है, उसके लिए यह बधाई के पात्र हैं। वरना आजकल “मिमिक्री” जो एक कला है, उस पर भी दिल्ली में केस कर दिए जाते हैं।

बहरहाल हमने इस सड़क नगरोटा सूरियां से लंज की खस्ताहाल का कड़ा संज्ञान लिया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 3 (PMGSY 3) में इसके सुधारीकरण और विस्तारीकरण की स्वीकृति पीडब्ल्यूडी (HPPWD) को दे दी है। 10 करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क का कार्य तुरंत शुरू करवाया जाएगा।

हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला