Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला: शहर में जाम से बचने को रोडमैप तैयार, 106 जवान रहेंगे तैनात

बाइक राइडर भी ट्रैफिक नियंत्रण पर रखेंगे नजर
शिमला। हिमाचल के शिमला शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने रोडमैप तैयार कर लिया है। नए साल क्रिसमस पर जाम की समस्या न हो इसके लिए 106 जवानों को ट्रैफिक  नियंत्रण का जिम्मा सौंप दिया है। यह जवान शिमला शहर के हर चौक तथा ट्रैफिक जाम सम्भावित क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। साथ पुलिस के बाइक राइडर भी ट्रैफिक नियंत्रण पर पूरी नजर बनाए रखेंगे।
ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है, जिससे पर्यटन सीजन पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
 एएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि बटालियन के 106 जवानों को पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया गया है। यह जवान ट्रैफिक संभावित क्षेत्र तथा चौक पर तैनात रहेंगे।
क्लर्क की इस छंटनी परीक्षा के नहीं मिले हैं एडमिट कार्ड तो करें ऐसा
पर्यटकों की बड़ी बसों को टूटीकंडी बाईफरकेशन से मोड़ कर तारादेवी में पार्क किया जाएगा तथा पर्यटकों के वाहनों को भी भी बाईपास से भेजा जाएगा। साथ ही पुलिस के बाइक राइडर भी ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में तैनात रहेंगे तथा जहां भी आवश्यकता होगी तत्काल प्रभाव से वह वहां पहुंचेंगे। पुलिस स्टेशन को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि स्टाफ सहित वाहनों का उपयोग भी ट्रैफिक नियंत्रण के लिए किया जाए।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें