Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

हिमाचल में कुछ शिक्षकों की फर्जी डिग्री से मचा हड़कंप, जांच के आदेश

शिक्षा विभाग करेगा कड़ी कार्रवाई

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय के पास सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे कुछ शिक्षकों के खिलाफ फर्जी डिग्री होने की शिकायत पहुंची है, जिसके बाद इस मामले पर जांच के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद अब इस मामले में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गलत तरीके से शिक्षा विभाग में रोजगार लेने वाले लोगों के खिलाफ विभाग जल्द ही कार्रवाई करेगा।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि यह मामला प्रकाश में है, जिसके बाद उन्होंने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। जिन लोगों ने बाहरी राज्यों से गलत तरीके से डिग्रियां लेकर हिमाचल प्रदेश में रोजगार पाया है, विभाग उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई करेगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है और तमाम तथ्य सामने के आने के बाद ही इस पर विभाग एक्शन लेगा।

शिमला : सचिवालय के बाहर गरजा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ, आमरण अनशन को चेताया 

बता दें कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में सबको हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में कुछ लोगों के पास फर्जी डिग्री होनी की शिकायत सामने आई, जिसके बाद निदेशालय ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश जारी किए। कुछ शिक्षकों की फर्जी भी डिग्रियां पाई गईं। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीजीटी, सीएंडवी और स्कूल प्रवक्ता न्यू की डिग्रियों और सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी।

जिला शिक्षा उपनिदेशकों को अपने स्तर पर जांच पूरी कर निदेशालय में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। वहीं, विजिलेंस भी जांच में जुटी हुई है। बीते दिनों विजिलेंस की टीम ने बिहार के मगध विश्वविद्यालय में जाकर जब इन डिग्रियों की पड़ताल की तो वे फर्जी निकलीं हैं।

कांगड़ा : समेला के पास हुआ कुछ ऐसा, लग गया लंबा जाम-मौके पर पुलिस 

कांगड़ा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के भरे जाएंगे 14 पद- आवेदन तिथि बढ़ी

जाखू रोपवे पर मॉक ड्रिल : ट्रॉली से तीन पर्यटकों को किया रेस्क्यू

पोलैंड के पायलट की तलाश में जुटे बचाव दल को मिला रूसी पायलट, त्रियूंड से किया रेस्क्यू

 

हिमाचल में बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहनों पर लगाए टैक्स को लेकर बड़ी अपडेट 

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में जा रहे हैं तो पहले देख लें ये ट्रैफिक प्लान

HRTC लगेज पॉलिसी : कंडक्टर सामान ले जाने से करे मना तो शिकायत को घुमाएं यह नंबर
हिमाचल में इन्हें घर बनाने के लिए 280 रुपए में मिलेगी सीमेंट की बोरी 
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news