Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिल रही तो पढ़ें खबर

 ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग, बैंक अकाउंट को आधार से करवाएं लिंक

ऋषि महाजन/नूरपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उपमंडल नूरपुर के तहत जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी, भूमि संबंधी जानकारी (लैंड सीडिंग) और बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक नहीं करवाया है, उनकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा  3 व 4 अप्रैल को नूरपुर तहसील तथा सदवां उप तहसील  कार्यालय में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

हमीरपुर के डीसी होंगे हेमराज बैरवा, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता को सोलन भेजा

एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया को आसानी से संपूर्ण करने के लिए तहसील व उप तहसील कार्यालय में विशेष सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।   एसडीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार  आधारित भुगतान प्रणाली अपनाई गई है। इसके लिए लाभार्थी का ई-केवाईसी और बैंक अकाउंट का आधार के साथ लिंक होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि लैंड सीडिंग नहीं करवाने की वजह से किसान पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करवा चुके किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि बहुत से किसान ऐसे हैं, जिनको पहले की किस्त प्राप्त हुई और बाद में उनका भुगतान रुक गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी सभी दिक्कतें प्रमाण पत्रों के गलत अपलोड होने या गलत दस्तावेजों को दर्ज करने की वजह से आ रही हैं। जिला प्रशासन इन सभी दिक्कतों को ठीक कर पंजीकरण प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए यह विशेष शिविर लगाने जा रहा है।

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर जारी, पढ़ें विस्तार से 

उन्होंने  लाभार्थियों से अपील  की है  कि जिन्होंने अभी तक  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग और बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक करवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई है वे इस विशेष शिविर में आकर अपना कार्य पूरा करवाएं ताकि इस योजना के तहत उनकी किस्तों का नियमित भुगतान सुनिश्चित हो सके।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें