Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में आठ हजार बूथों पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस, बांटी मिठाइयां

प्रदेश मुख्यालय में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने फहराया ध्वज

शिमला। भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस आज बूथ स्तर पर मनाया गया। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर झंडूता में आयोजित समारोह को संबोधित किया।

वहीं, शिमला में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने पार्टी ध्वज फहराया।

हिमाचल में HAS, तहसीलदार, पंचायत अधिकारी सहित इन पदों पर निकली भर्ती-करें आवेदन

 

प्रदेश संगठन महामंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास विकास के बारे में बताया और कहा कि हमें अपना बूथ सबसे मजबूत के ध्येय वाक्य के साथ कार्य करते हुए प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए कार्य करना है।

उन्होंने जनसंघ से लेकर पार्टी की स्थापना तथा पार्टी की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक पार्टी के राजनीतिक सफर के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में चुनावी माहौल है और हिमाचल प्रदेश में भी अगले माह चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी।

कांगड़ा : भडियाड़ा में घर से 103 पेटी अवैध शराब बरामद, शैड में थीं रखी

 

हमें इन चुनाव में पूरी ताकत के साथ काम करते हुए प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।

सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी।

इस मौके पर प्रदेश सचिव संजय ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमलजीत सूद, प्रदेश कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, सह-सचिव किरण बावा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष पवन ठाकुर, कच्ची घाटी वार्ड प्रत्याशी अलका कंवर, चारों बूथों के बूथ अध्यक्ष, पालक, बीएलए सहित 150 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंबा : 30 दिन पहले रावी में छलांग लगाने वाली युवती का शव मिला, परिजनों का हंगामा

 

राजधानी शिमला में स्टोक्स प्लेस बूथ नंबर 70 और ऊपर संजौली बूथ नंबर 71 पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा मौजूद रहे। इस दौरान झंडा फहराया गया। साथ ही मिठाई बांटकर स्थापना दिवस मनाया गया और अब की बार 400 पार का संकल्प भी लिया गया।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि आज भाजपा ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से हिमाचल के 8000 बूथों पर मनाया।

प्रदेश में 7790 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां भाजपा के बड़े नेता भी इन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।

कांगड़ा : महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक, पर वोट कम 

 


जसवां प्रागपुर।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व हमीरपुर संसदीय प्रभारी बिक्रम ठाकुर सलेटी बूथ पर आयोजित्त कार्यक्रम में भाग लिया व भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

उन्होंने भाजपा के 44 साल का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो राष्ट्र पहले के मंत्र के साथ जनसेवा में जुटी हुई है और भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति कार्यकर्त्ता है।

भाजपा के लिए राष्ट्र पहले अन्य विषय बाद में आता है। यहां छोटे से छोटा कार्यकर्त्ता अपने कार्य करने की क्षमता से नेतृत्व कर सकता है, यहां वंशवाद का कोई स्थान नहीं है।

 

हिमाचल राज्यसभा चुनाव : पर्ची सिस्टम से रिजल्ट को चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका दायर
हिमाचल : पोस्ट कोड 1025, 1036 और 1072 के तहत आवेदन करने वाले दें ध्यान 

हिमाचल : 10 अप्रैल को सक्रिय हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ, यह रहेगा असर
‘अली’ पर बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री, मांगी माफी

पुराना स्मार्टफोन बेचते वक्त ध्यान रखें ये पांच बातें, फ्रॉड का शिकार होने से बचें

HPPSC : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी

महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसा : मुफ्त सिलाई मशीन योजना का ऐसे उठाएं लाभ

हिमाचल के चंबा में आया भूकंप, मंडी और कांगड़ा में भी महसूस हुए झटके, 5.3 रही तीव्रता

हिमाचल : एक जून को राजपत्रित अवकाश घोषित, 19 अप्रैल, 20 और 25 मई को इन्हें छुट्टी
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24