Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

देव कमरूनाग के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिरी

पांच लोगों ने मौके पर तोड़ दिया दम

 

सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर में बीएसएल पुलिस थाना के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। देव कमरूनाग के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी गहरी खाई जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

हरिपुर : पौंग बांध किनारे मिले दो शवों में से एक की हुई पहचान, सनौरा का रहने वाला

जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार देर रात हुआ है। बीएसएल पुलिस थाना के तहत कुछ लोग कमरूनाग मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। कुशला गांव के समीप गाड़ी (एचपी 31-8349) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की खबर लगते ही पुलिस व स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों व मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला।

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

डीएसपी दिनेश कुमार की अगुवाई में बीएसएल पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। देर रात अंधेरा होने के कारण पुलिस व स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों व मृतकों के शवों को सड़क तक पहुंचाया गया।

मृतकों की पहचान लाला राम (50) पुत्र गंगू राम गांव डोलधार, रूप लाल (50) पुत्र परस राम गांव डोलधार, सुनिल कुमार (36) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह, गोबिन्द राम (60) पुत्र रघुराम गांव डोलधार, मोहण (50) पुत्र किरपा राम गांव कुशला के रूप में हुई है।
वहीं, हादसे में चालक अनिल दत्त (51) पुत्र स्वर्गीय रुप चंद गांव कोलथी, संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत गांव पंजराह, किरपा राम (38) पुत्र मजरू राम गांव पौडाकोठी, कमल कुमार (22) तुला राम गांव डोलाधार घायल हुए हैं।

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 180 पदों पर भर्ती

हादसे का पता चलते ही नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने भी देर रात सिविल अस्पताल सुंदरनगर व मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंच कर घायलों का हाल जाना और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।