Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Shimla State News

हिमाचल : तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन में भरे जाएंगे 48 पद, प्रक्रिया शुरू

बगेड़, नेरचौक और भुंतर में खुलेंगे ये थाने

 

शिमला। हिमाचल में नए सृजित तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशनों में 48 पद सृजित कर भरने की मंजूरी सरकार से मिल गई है। इन पदों को सभी संहितागत औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद भर्ती और पदोन्नति नियमों के प्रावधानों के अनुसार भरा जाएगा।

हिमाचल : तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन में भरे जाएंगे 48 पद, प्रक्रिया शुरू

बता दें कि सरकार ने किरतपुर मनाली नेशनल हाईवे पर तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है। ये ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन बिलासपुर के बगेड़, मंडी के नेरचौक और कुल्लू के भुंतर में खुलेंगे। कैबिनेट में भी इन पुलिस स्टेशन खोलने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसमें प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एक-एक सब इंस्पेक्टर, एएसआई व हैंड कांस्टेबल का पद भरा जाएगा। कांस्टेबल के 12-12 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा कांस्टेबल ड्राइवर का भी एक-एक पद भरा जाएगा। प्रत्येक ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन में 16-16 पद भरे जाएंगे।

शिमला के बेमलोई क्षेत्र में आईजीएमसी के CMO के सरकारी आवास पर गिरा पेड़

तीनों पुलिस स्टेशन की बात करें तो सब इंस्पेक्टर के 3, एएसआई के तीन और हैड कांस्टेबल के भी तीन पद भरे जाएंगे। कांस्टेबल के 36 पद भरे जाने हैं। कांस्टेबल ड्राइवर के भी तीन पद भरे जाने हैं।