Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

BSF में कांस्टेबल भर्ती, भरे जाएंगे 1284 पद, हिमाचल के लिए कितनी पोस्ट-जानिए

ट्रेडसमैन के पदों पर है नौकरी का मौका

नई दिल्ली। 10वीं पास और आईटीआई (ITI) या एनसीवीटी सर्टिफिकेट धारकों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। बीएसएफ (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। भर्ती महिला और पुरुष दोनों से की जाएगी। पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की है। आवेदन बीएसएफ रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर किए जा सकते हैं।

आवेदन करने वाला अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। जिस ट्रेड के लिए आवेदन कर रहा है उसमें आईटीआई या एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना जरूरी है। आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शहीद पवन कुमार पंचतत्व में विलीन, पिथवी में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ये है पदों की डिटेल…

बीएसएफ (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेडसमैन) के कुल 1284 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें 1220 पुरुषों और 64 महिलाओं के लिए हैं। पुरुष कांस्टेबल कोबलर (Constable Cobbler) के 22, टेलर के 12, कुक के 456, वाटर कैरियर के 280, वॉशर मैन के 125, बार्बर के 57, स्वीपर के 263 और वटलर के 5 पदों पर भर्ती होगी। महिला कांस्टेबल कोबलर और टेलर के एक-एक, कुक के 24, वाटर करियर के 14, वॉशर मैन के सात, बार्बर के तीन और स्वीपर के 14 पदों पर भर्ती होगी।

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो छात्रों को यूके में 40 लाख का पैकेज

हिमाचल के लिए विभिन्न ट्रेड में पुरुषों के लिए सात पद हैं। कांस्टेबल कुक के तीन पद हैं। इसमें एक-एक पद अनारक्षित, ओबीसी, एससी के लिए है। कांस्टेबल वाटर कैरियर के दो पद हैं, जोकि अनारक्षित व एससी के लिए रिजर्व हैं। कांस्टेबल वॉशर मैन का एक (अनारक्षित) व कांस्टेबल स्वीपर (अनारक्षित) का भी एक पद है। महिलाओं के लिए कोई भी पद नहीं है। अधिक जानकारी के लिए बीएसएफ की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

जयराम बोले- सुक्खू जी आप श्वेत पत्र करो जारी हम चर्चा के लिए तैयार
बीएसएफ की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक…

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें