Categories
Kangra

मीडिया समाज का आईना : सरकार व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी

एसडीएम गुरसिमर बोले- निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही है सच्ची सेवा

 

ऋषि महाजन/नूरपुर। एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को सरकार और प्रशासन के ध्यान में लाने में मीडिया समाज के लिए एक आईने के रूप में काम करता है। यह विचार उन्होंने प्रेस क्लब जसूर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किए।

शहीद राजकुमार के परिजनों को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सौंपा 5 लाख का चेक

गुरसिमर सिंह ने कहा कि मीडिया सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में भी कार्य करता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को आम आदमी तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका रहती है। प्रेस क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उठाने में उनका विशेष सहयोग रहता है। जरूरतमंद की सहायता और समाज सेवा हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। लेकिन सच्चे मन और निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सही मायनों में असली सेवा है।

उन्होंने  बेसहारा पशुओं की पूरी तन्मयता से सेवा करने करने व समाज के अन्य लोगों को गौवंश की सेवा के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए गौ रक्षा दल नूरपुर की जहां प्रशंसा की व प्रशासन को सहयोग करने के लिए भी  उनका धन्यवाद किया।  उन्होंने  बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग का भी भरोसा दिया। उन्होंने आर्य समाज संस्था, नूरपुर के प्रधान व सदस्यों की समाजसेवा के कार्यों में दिए जा रहे बहुमूल्य योगदान की सराहना की।

इस मौके पर  एसडीएम ने आर्य समाज संस्था नूरपुर के अध्यक्ष सीपी महाजन, रिटायर्ड प्रिंसिपल अविनाश गुप्ता, गौ रक्षा दल नूरपुर के संयोजक अर्पण चावला को समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले प्रेस क्लब के सदस्यों ने एसडीएम  तथा विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंडी: सिक्योरिटी गार्ड-सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, 25 फरवरी को होंगे साक्षात्कार

प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश भारती, उपप्रधान संजीव महाजन, नगर परिषद नूरपुर के अध्यक्ष अशोक शर्मा, आर्य समाज संस्था नूरपुर के अध्यक्ष सीपी महाजन, रिटायर्ड प्रिंसिपल अविनाश गुप्ता, गौ रक्षा दल नूरपुर के संयोजक अर्पण चावला, मानवाधिकार लोक बॉडी के अध्यक्ष राजेश पठानिया, जसूर व्यापार मंडल के प्रधान राजू महाजन, पंचायत सदस्य रवि नैयर, समाजसेवी तरसेम शर्मा सहित प्रेस क्लब के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नूरपुर : सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर विशेष अभियान चलाएगा प्रशासन

ऋषि महाजन/नूरपुर। एसडीएम आईएएस गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में व्यापार मंडल नूरपुर, जसूर, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड तथा नगर परिषद के साथ शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रचलन को रोकने, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने संबंधि समस्याओं व उनके निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कुल्लू : खोखे में लगी आग, 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जला, दो ने भागकर बचाई जान

एसडीएम ने कहा कि आज दुनिया के आगे प्लास्टिक प्रदूषण बहुत गंभीर समस्या बन चुकी है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी लोगों को अपनी  जिम्मेवारी समझने के साथ इसके प्रचलन को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रचलन को रोकने के लिए तथा सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक विषेश मुहिम शुरू की जाएगी। जिसके तहत हर माह एक वार्ड का चयन कर घरों से कूड़ा एकत्रित करने के साथ लोगों को गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग जमा करने बारे जागरूक किया जाएगा और लोगों से कम से कम इस्तेमाल करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार (अंडर ट्रेनिंग) सुरजीत गुलेरिया, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ राहुल शर्मा, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार, नूरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी सूरी, जसूर मार्किट वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ चंद्रेश्वर गुप्ता, वाईस चेयरमैन राकेश भारती, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव राजू सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नूरपुर : सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर विशेष अभियान चलाएगा प्रशासन