Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Viral news Kullu State News

कुल्लू : विंग कमांडर शैलेश सिंह को सैल्यूट, जिंदगियां बचाने को नदी में उतारा हेलीकॉप्टर

चुनौतीपूर्ण कार्य को बसूबी दिया अंजाम

कुल्लू। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर शैलेश सिंह को सैल्यूट है। जिन्होंने जिंदगियां बचाने के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य करते हुए हेलीकॉप्टर को नदी में उतारकर मेडिकल टीम को गांव तक पहुंचाया। बता दें कि प्राकृतिक आपदा के चलते कुल्लू क्षेत्र के शाकटी व मरोड़ आदि क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह से कट चुके हैं। इन क्षेत्रों में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन पहुंचाया गया है। अब एयरफोर्स ने इन क्षेत्रों में एक और चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है। इसके लिए एयरफोर्स की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

कुल्लू : शाकटी, मरोड़ गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई 1 टन खाद्य सामग्री, शेंशर में भी की ड्रॉप

गाड़पारली पंचायत के आपदा प्रभावित सबसे दूरस्थ गावों शाकटी व मरोड़ में दो-तीन लोगों के गंभीर बीमार होने की सूचना प्रशासन को मिली थी। अब सबसे बड़ी चुनौती इन लोगों को मेडिकल सुविधा प्रदान करने की थी। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने का फैसला लिया। पर टीम गांव में कैसे भेजी जाए यह बहुत बड़ी समस्या थी।

वायु सेना अग्निवीर भर्ती : 13 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन परीक्षा-27 से पंजीकरण

पर इस कार्य को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से अंजाम दिया गया। हेलीकॉप्टर को नदी में उतारा गया। मेडिकल टीम जिसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट को दवाइयों सहित सफलतापूर्वक उतारा गया। हेलीकॉप्टर को उतारकर मेडिकल टीम को छोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं था। इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए विंग कमांडर शैलेश सिंह सराहना के पात्र हैं। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी ऑफिशियल फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए विंग कमांडर शैलेश सिंह सराहना की है।

वहीं, शेंशर में 1.3 टन अतिरिक्त राशन भी हेलीकॉप्टर से वीरवार को गिराया जाएगा। इसे दूर-दराज के पंचायतों की लगभग 8 उचित मूल्य की दुकानों को भेजा जाएगा।

हिमाचल : भर्तियों से जुड़ी याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज, पढ़ें विस्तार से