Categories
TRENDING NEWS Politics Top News Himachal Latest Shimla State News

सुक्खू बोले: पूर्व सरकार के समय हुई अनियमितताओं को लेकर लाएंगे श्वेत पत्र

कहा-सवाल खड़े करने से पहले पांच साल की कार्यप्रणाली देखें

शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की गारंटियों पर सियासत का दौर जारी है। विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। वहीं, भाजपा के द्वारा सरकार पर गारंटियों को लेकर हो रही देरी को लेकर की जा रही बयानबाजी पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी निशाना साधा है।

शिमला में सीएम से मिले आउटसोर्स कर्मी, नीति बनाने की उठाई मांग

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को ही आड़े हाथ लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक बदहाली पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसे पटरी पर लाने के लिए चार साल लग जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जयराम सरकार के समय हुई अनियमितताओं को लेकर श्वेत पत्र लेकर आएगी।

हिमाचल में मौसम की बेरुखी ने चिंता में डाला, काफी कम हुई बारिश

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने ओपीएस दे दी है। चार साल में अन्य गारंटियां भी पूरी की जाएंगी। भाजपा को सवाल खड़े करने से पहले पांच साल की कार्यप्रणाली को देख लेना चाहिए। बीजेपी ने 75 हजार का कर्ज का बोझ छोड़ा और जमकर पैसे की बर्बादी की है। इसी को लेकर जल्द पूर्व सरकार की वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ श्वेत पत्र लाया जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे और कार्यकर्ताओं व आम लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि हर महीने कैबिनेट का एक मंत्री कांग्रेस कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं की समस्या सुनेंगा, जिससे संगठन व सरकार आगे बढ़कर काम करेगी।

खाई में गिरी लेंटल डाल लौट रहे युवकों की कार, लगी आग-दो की मौत
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

चंबा-जोत मार्ग पर हादसा, कांगड़ा के युवक की गई जान, दूसरा घायल