Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

मंडी : अग्निवीर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी को

सुबह 5.00 बजे परीक्षा केंद्र में करना होगा रिपोर्ट

मंडी। अग्निवीर भर्ती रैली में ग्राउंड टेस्ट तथा मेडिकल परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी, 2023 को वल्लभ डिग्री कॉलेज में आयोजित की जाएगी। एनसीसी सी प्रमाणपत्र धारकों सहित परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सुबह 5.00 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉ़ड : युवक ने मंगवाया था लैपटॉप-कोरियर में निकले घुंघरू

यह जानकारी आर्मी भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक अविनाश नाथ ने देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों के पास सेना भर्ती कार्यालय, मंडी द्वारा जारी प्रवेश पत्र और दो पासपोर्ट आकार की फोटो होनी चाहिए। परीक्षा स्थल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उचित फेस मास्क पहनना और परीक्षा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों को क्लिपबोर्ड और पेन प्रदान किएजाएंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पड्डल मैदान के व्यायामशाला हॉल के बगल में ज्वाला माता मंदिर के सामने वाले गेट से होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग न करें या दलालों के शिकार न हों। अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा एवं उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

शिमला नगर निगम चुनाव : भाजपा ने जड़े फर्जी वोट बनाने के आरोप

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

पालमपुर के होल्टा से कल रवाना होगा अग्निवीर का पहला बैच

आर्मी कैम्प जीओसी दिखाएंगे हरी झंडी

पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के सेना भर्ती कार्यालय होल्टा पालमपुर से अग्निवीर का पहला बैच कल यानी 22 दिसंबर को रवाना होगा। अग्निवीर के पहले बैच को जीओसी (GOC) आर्मी कैम्प होल्टा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे सेना भर्ती कार्यालय (होल्टा) पालमपुर में होगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय (होल्टा) पालमपुर के निदेशक कर्नल मुनीश, ने दी है।

Breaking: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार-पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

बता दें कि हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर में कांगड़ा और चंबा जिले के युवाओं के लिए 11 सितंबर से अग्निवीर भर्ती शुरू हुई थी। अग्निवीर भर्ती रैली 28 सितंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। इस रैली के दौरान लगभग 32,000 युवाओं ने बहुत जोश और उत्साह के साथ भाग लिया था।

हिमाचल: 1 अप्रैल के बाद सृजित व अपग्रेड स्वास्थ्य संस्थान भी डि-नोटिफाई

 

इसके बाद 13 नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। इसके बाद लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

ओपीएस बहाली को लेकर सीएम सुखविंदर सुक्खू की बड़ी बात- पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Mandi State News

कहीं निकल न जाए वायु सेना में अग्निवीर बनने का मौका : आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन बाकी

23 नवंबर शाम 5 बजे तक ही हो सकेगा रजिस्ट्रेशन

मंडी। युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है जिसके लिए अब एक ही दिन बाकी है। भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर (वायु) के लिए भर्तियां निकाली हैं।

आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 23 नवंबर शाम 5 बजे तक रहेगा। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाऐंगे। वायुसेना अग्निवीर बनने की इच्छा रखने वाले युवक और युवतियों को इसके लिए वायुसेना के वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

डीसी ने जांचें ज्वालामुखी, देहरा, और जसवां परागपुर के स्ट्रांग रूम 

भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के तहत 27 जून, 2002 से 27 दिसंबर, 2005 तक जन्में अविवाहित युवक और युवतियां इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152.5 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर रखी गई है। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित, फीजिक्स और अंग्रेजी के साथ बारहवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा अंग्रेजी में उसके कम से कम 50 अंक हो।

हिमाचल : 80 साल की उम्र में ऐसा जज्बा, बद्दी पुलिस ने माना कर्मयोद्धा

मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टैक्नोलोजी और आईटी में तीन वर्षीय डिप्लोमाधारक भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए पात्र हैं।

हिमाचल: राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए मांगें आवेदन, 31 दिसंबर तक भेजें 

साइंस के अलावा अन्य विषयों में भी कुल 50 प्रतिशत तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास युवा भी भर्ती के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए आनलाइन परीक्षाएं 18 जनवरी 2023 से शुरू होंगी।

कांगड़ा : ठानपुरी की महिला के कातिल पति और भांजे को आजीवन कारावास

अधिक जानकारी के लिए agnipathvayu.cdac.in अग्निपथ वायु डॉट सीडैक डॉट इन पर लॉग इन किया जा सकता है। इस पद के लिए चुने जाने वाले प्रत्याशी को प्रति माह 30 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। चार साल के लिए नियुक्ति की जाएगी। प्रति वर्ष 10 प्रतिशत तरक्की दी जाएगी। सेवा मुक्त होने पर 10.04 लाख रुपये भी दिए जाएंगे।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें