Categories
Himachal Latest Sirmaur State News

पझौता : लोजला में मेले का समापन, क्षेत्र की 30 टीमों ने कबड्डी में दिखाया दम

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विनय भगनाल

राजगढ़। सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के पझौता क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेहरटी भगोट के गांव शाड़ पजेवगा (लोजला) में तीन दिन से चल रहे मेले का आज समापन हुआ।

देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मेले का मुख्य आकर्षण कबड्डी प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 30 टीमों ने भाग लिया।

इस उपलक्ष पर विनय भगनाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेले लोगों को एक-दूसरे के साथ मेलजोल और प्यार बढ़ाने के प्रतीक होते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों में कबड्डी प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल की ओर रुचि को बढ़ाने में सहायता करती हैं और यह खेल उन्हें नशे से दूर रखता है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 25 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार की राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।

समापन समारोह में पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान व वर्तमान में ऊना पुलिस में डीएसपी के पद पर विराजमान अजय ठाकुर भी मौजूद रहे। वहीं, विनय भगनाल के साथ बीडीओ राजगढ़ तपेंद्र नेगी, राजीव, कविराज, अनिल, सुरेश कपिल ,संदीप, अमन, दिनेश, सौरव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *