Categories
Himachal Latest Kangra

मझीण स्कूल की छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, जाना गुड टच-बैड टच

साइबर क्राइम व पोक्सो एक्ट की भी दी जानकारी

मझीण। स्कूली छात्राओं को किसी अनहोनी घटना से स्वयं निपटने में सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई सामर्थ योजना के तहत मझीण स्कूल की छात्राओं ने आत्म रक्षा के कई गुर सीखे। साथ ही इन बेटियों को पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच व लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित कानूनों की भी जानकारी प्रदान की गई। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में आयोजित सात दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया।

पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त हेड कांस्टेबल अनित सिपहिया व कांस्टेबल विशाल सिंह ने छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। इसमें मझीण स्कूल की नौंवी से जमा दो कक्षा की करीब 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। यह ट्रेनिंग कैंप 10 दिन तक चला।

हिमाचल पुलिस की वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कल से, 460 प्रतिभागी लेंगे भाग

समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदू बाला ने बताया कि आज के दौर में बेटियों को आत्मनिर्भरता के साथ-साथ आत्म रक्षा करने में भी सक्षम होना बेहद जरूरी हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई सामर्थ योजना जैसी पहल की खूब सराहना की।

हिमाचल कैबिनेट बैठक: आंगनबाडी, आशा वर्कर, मिड डे मील कर्मचारियों को राहत

इस मौके पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल रविंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मार्शल आर्ट में निपुण विद्यार्थी जहां अपनी रक्षा स्वंय कर सकता है, वहीं विद्यार्थी शारीरिक तौर पर फिट भी रहता हैं। इसलिए यह अभ्यास हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी हैं। यदि बच्चे हेल्थी रहेंगे तभी पढ़ाई में भी मन लगा रहेगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती, भरे जाएंगे 147 पद- आवेदन प्रक्रिया शुरू 

17 फरवरी को शुरू हुए इस शिविर में छात्राओं ने मार्शल आर्ट के कई तकनीकी पहलुओं को भी समझा। हेड कांस्टेबल अनित सिपहिया ने बताया ऐसे प्रशिक्षण शिविर हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं। इसमें विद्यालय की बेटियों को मार्शल आर्ट व अन्य आत्म रक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कानूनों की भी जानकारी प्रदान की जाती है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *