Categories
TRENDING NEWS Top News Lifestyle/Fashion Himachal Latest Shimla

हिमाचल : उचित मूल्य की दुकानों पर अगस्त में नहीं मिलेगा चीनी का कोटा

उपभोक्ताओं को अगले माह तक करना होगा इंतजार

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को इस महीने चीनी का कोटा को नहीं मिल पाएगा। अगस्त माह में उपभोक्ताओं को बाजार से महंगे दामों पर ही चीनी खरीदनी पड़ेगी। दरअसल इसकी वजह भी बरसात ही है।

खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों यानी राशन डिपुओं में चीनी उपलब्ध करवाने वाली कंपनी के गोदाम में बरसात का पानी चला गया है। इस कारण अगस्त माह में राशन डिपुओं में चीनी का कोटा लोगों को नहीं मिल सकेगा।

हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने वाले बिल पर लगी राष्ट्रपति की मुहर

 

बरसात का पानी घुसने के चलते गोदामों से चीनी उठाना मुश्किल हो गया है, वहीं कुछ चीनी खराब भी हो गई है। ऐसे में सरकार ने फिलहाल चीनी की सप्लाई पर रोक लगा दी है। इसके कारण ही प्रदेश के करीब 19 लाख उपभोक्ताओं को राशन के साथ चीनी नहीं मिलेगी।

जयराम बोले – बंद सड़कें खोले सरकार, किसानों-बागवानों की फसलें हो रही बर्बाद

बता दें कि प्रदेशभर में करीब 5,000 राशन डिपो हैं। करीब 19 लाख उपभोक्ताओं को राशन सस्ते दामों में उपलब्ध करवाया जा रहा है। राशन डिपुओं में चीनी प्रति व्यक्ति 500 ग्राम दी जाती है। इसमें एपीएल परिवारों को 30 रुपये प्रति किलो और अन्य राशन कार्ड धारकों को 13 रुपए प्रति किलो चीनी उपलब्ध होती है। जबकि बाजार में चीनी 45 से 50 रुपए प्रति किलो मिलती है।

जयराम बोले – बंद सड़कें खोले सरकार, किसानों-बागवानों की फसलें हो रही बर्बाद

हर घर में चीनी की खपत काफी होती है। ऐसे में चीनी न मिलने से इस महीने लोगों को परेशानी होगी। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि अगले माह चीनी का कोटा उपलब्ध होने की उम्मीद है।

कांगड़ा : रात को खिचड़ी खाकर पूरे परिवार की बिगड़ी तबीयत, एक की गई जान, तीन गंभीर

 

 

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

 

चंडीगढ़-शिमला एनएच बंद : बसों में महंगा हुआ सफर, 20 फीसदी बढ़ा किराया

 

 

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 6 को मंडी में, ये रहेंगे प्रतिबंध

 

 

परवाणू अग्निकांड : बिल्डिंग से कूदी मां-बेटी ने तोड़ा दम, बाप-बेटा लड़ रहे जिंदगी की जंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *