Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल के परवाणू और कालाअंब शहर को मिला स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार

तीन लाख की आबादी की श्रेणी में सम्मानित

शिमला। हिमाचल को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार से नवाजा गया है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिमाचल के दो शहरों परवाणू और कालाअंब को दो राष्ट्रीय सत्र के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। तीन लाख की आबादी की श्रेणी के तहत परवाणू और कालाअंब शहर ने क्रमश प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है।

किन्नौर : निगुलसरी में भारी भूस्खलन से अवरुद्ध NH-5, देश दुनिया से कटा संपर्क

 

इन दो शहरों को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 पुरस्कार के साथ 37.50 लाख और 25 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस उपलब्धि के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला प्रशासन, शहरी निकायों, अन्य हितधारकों, परवाणू, कालाअंब शहरों के आम नागरिकों और हिमाचल आने वाले पर्यटकों को बधाई दी है।

हिमाचल के चंबा में बड़ा हादसा : 3 की गई जान, चार बच्चों सहित 8 घायल

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार हमेशा राज्य के सतत विकास के उद्देश्य को साकार करने के लिए पर्यावरण के साथ विकास को संतुलित करते हुए हरित राज्य की राह पर अग्रसर है।

यह पुरस्कार जिम्मेदार और पर्यावरण के प्रति जागरूक पर्यटन, स्थानीय समुदाय का सहयोग और हमारी एजेंसियों के मध्य सामंजस्य व निरंतर प्रयासों के वजह से संभव हो पाया है। सरकार सभी हितधारकों के सहयोग से हरित राज्य की राह पर सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंडी एएसपी की सरकारी गाड़ी और स्कूटी टक्कर मामले में बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश ने पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए राष्ट्रीय स्तर के नौ स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 पुरस्कारों में से दो पुरस्कार जीते हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, भारत सरकार भूपेन्द्र यादव द्वारा क्रमशः 37.50 लाख और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार इन दोनों शहरों को प्रदान किया गया।

हिमाचल : गाड़ी चलाते मोबाइल पर कर रहे बात और सोच रहे कोई नहीं देख रहा-तो गलत हैं आप

 

यह सम्मान समारोह “स्वच्छ वायु दिवस” पर 7 सितंबर 2023 को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी (आईएफएस) ने राज्य की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।

हिमाचल : मैदानों में अभी और सताएगी उमस भरी गर्मी, 12 सितंबर तक मौसम साफ

 

 

हिमाचल : मैदानों में अभी और सताएगी उमस भरी गर्मी, 12 सितंबर तक मौसम साफ

 

बैजनाथ से बीड़ गुनेहड़ रूट पर दौड़ी HRTC बस, सीपीएस ने दिखाई हरी झंडी

 

चंबा मणिमहेश यात्रा शुरू, सैकड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी, इन बातों का रखें ध्यान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *