Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla

24 किलो की सीलिंग के फैसले से नाखुश बागवान, नेगी बोले – संशोधन को तैयार सरकार

शिमला। प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अर्ली वैरायटी सेब का मंडियों में आना शुरू हो गया है। प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी सरकारी योजनाओं का जायजा लेने पराला मंडी पहुंचे तो बागवानों ने उन्हें घेर लिया और इससे बागवानों को नुकसान होने की बात कही। प्रदेश में पहली बार वजन के हिसाब से सेब बेचा जा रहा है ऐसे में बागवानों में चिंता और कन्फ्यूजन है।

जुलाई माह में आ रहे हैं ये व्रत व त्योहार, एक बार देख लीजिए लिस्ट

 

वहीं, प्रति पेटी 2 किलो की कटौती पर सेब खरीदने के मामले पर प्रदेश बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने सेब को वजन से बेचने का फैसला बजट सत्र के आखिरी दिन कर दिया था। उन्होंने कहा कि मंडियों में सेब वजन के हिसाब से ही बिकेगा फिर चाहे बागवान 5 किलो की पैकिंग लेकर आते हैं या 24 किलो की।

हिमाचल में बैंक क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे 81 पद

जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने 24 किलो की सीलिंग लगाने का फैसला जनता के हित में देखते हुए किया था अगर इसमें संशोधन की जरूरत है तो सरकार उसके लिए तैयार है और अधिकारियों के साथ बैठकर इसको लेकर फैसला किया जाएगा। वहीं, यूनिवर्सल कार्टन की उपलब्धता को लेकर नेगी ने कहा कि प्रदेश में सेब को वजन से बेचने का यह पहला साल है ऐसे में बागवानों को पिछले बचे हुए पैकेजिंग मैटेरियल का नुकसान ना झेलना पड़े इसलिए यूनिवर्सल कार्टन के इस्तेमाल को फ्लैक्सिबल रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *