Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : विभिन्न विभागों में 70 हजार पद खाली, सबसे पहले शिक्षा विभाग में होगी भर्ती

कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में किया रोजगार को लेकर मंथन

शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान की अध्यक्षता में मंत्री जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर ने रोजगार के अवसर तैयार करने के लिए मंथन किया।

कमेटी के अध्यक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया हिमाचल के विभिन्न विभागों में 70 हजार पद रिक्त हैं। स्वीकृत पद तीन लाख हैं। शिक्षा विभाग में रिक्त करीब 20 हजार पदों को सबसे पहले भरा जाएगा।

Breaking: हिमाचल में 16 IAS और 16 HAS बदले, कौन कहां भेजा- पढ़ें खबर

मंगलवार को दोबारा से कमेटी की बैठक होगी। शिक्षा सचिव और विधि सचिव को बैठक में बुलाया जाएगा। शिक्षा विभाग में दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में रिक्त पदों को पहले चरण में भरा जाएगा। राज्य लोक सेवा आयोग ने पांच साल में 2018 से जनवरी 2023 तक 2375 पदों पर भर्ती की है। 1097 पदों पर भर्ती पेंडिंग हैं।

हिमाचल में आज कोरोना के 209 मामले, 298 ठीक-1,406 एक्टिव केस

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ने 5 साल में 15,706 पदों पर भर्ती की है। हर्षवर्द्धन चौहान ने बताया कि लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया बहुत धीमी है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने विचार किया है कि इस प्रक्रिया को स्पीड-अप कैस किया जाए। शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं।

बनखंडी: मां बगलामुखी जयंती 28 अप्रैल को, ढोल नगाड़ों के साथ होगी महाआरती

चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल, भरमौर और सिरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पॉलिसी बनेगी। शिक्षा विभाग में 1 लाख 12 हजार पद स्वीकृत हैं। इनमें 20 हजार पद खाली हैं। तुरंत पॉलिसी बना के मामले को कैबिनेट में ले जाया जाएगा।

 

मंडी: सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

ऊना में कैंपस इंटरव्यू, ट्रेनी, आईटी इंजीनियर व एसोसिएट के भरे जाएंगे पद

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *