Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

हिमाचल : बिगड़ने वाले हैं मौसम के मिजाज, 12 को भारी बर्फबारी की चेतावनी

13 जनवरी तक चलेगा बारिश और बर्फ़बारी का दौर

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। 9 से लेकर 13 जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फ़बारी का दौर रहने का अनुमान लगाया गया है जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ज्यादा बर्फ़बारी संभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील भी दी है।

हिमाचल : नीट की मार्क्सशीट में गड़बड़ी कर MBBS में लिया दाखिला, छात्रा पकड़ी 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने प्रदेश में आज से लेकर 13 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। अगले पांच दिन तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम खराब रहेगा जिसका सबसे अधिक असर 11 व 12 जनवरी को देखने को मिलेगा और प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

इस दौरान प्रचंड शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान थोड़े बढ़े हैं जिससे शीत लहर में थोड़ी कमी आई है लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरे व धुंध ने ठंड से परेशानी बढ़ाई हुई है। इसके बाद 18 जनवरी को एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फ़बारी की संभावना बनी है।

मैक्लोडगंज : निजी बस से टकराई स्कूल बस, चार छात्राएं दो शिक्षक घायल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *