Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल गेस्ट टीचर पॉलिसी, पूर्व भाजपा सरकार बड़ा कारण, कैसे-पढ़ें खबर

मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- क्वालिटी एजुकेशन के लिए लाए

शिमला। हिमाचल पूर्व की भाजपा सरकार के समय क्वालिटी एजुकेशन में दूसरे स्थान से 17वें स्थान तक पहुंच गया। उस क्वालिटी एजुकेशन के स्तर को सुधारने के लिए पीरियड बेस्ड गेस्ट टीचर की पॉलिसी लाई गई है। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राजीव भवन शिमला में लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में गेस्ट टीचर पॉलिसी की शुरुआत की गई है। इनकी नियुक्ति तब तक होगी जब तक की टीचर की भर्ती नहीं हो जाती है। टीचर की भर्ती के लिए हिमाचल लोक सेवा आयोग को कहा है कि जल्द कमीशन के आधार पर नियुक्तियां करें। यह पॉलिसी मात्र क्वालिटी एजुकेशन के लिए लाई गई है। जैसे की सेंट्रल स्कूल, यूनिवर्सिटी में होता है।

हिमाचल : SMC टीचर का ऐलान, 25 तक लो नियमितीकरण का फैसला- नहीं तो

कॉलेज में वही व्यक्ति लगेगा, जो नेट, सेट जीआरएफ क्वालीफाई होगा। यह पॉलिसी पीरियड वर्क के लिए है। हिमाचल में कोई भर्ती ऐसे नहीं होगी। सभी भर्ती कमीशन के माध्यम से होंगी। पर जहां स्कूल खाली हैं और एकदम भर्ती नहीं हो सकती है, उसके लिए यह पॉलिसी लाए हैं।

उन्होंने कहा कि अगले सत्र से पहली से अंग्रेजी की शुरुआत की जा रही है। स्कूल वर्दी के चयन के लिए संबंधित स्कूल के मुखिया को अधिकृत किया गया है।

कुठेहड़ पंचायत मामला : सच में उपप्रधान दोषी या राजनीति की चढ़ी बलि, आप करें तय

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि नई योजनाओं के साथ हिमाचल को आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हिमाचल में 17 जनवरी से ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसमें कल यानी बुधवार को सभी मंत्री पहले चरण में कार्यक्रम करेंगे।

मंत्रियों के विभाग वापस लेने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि किसी मंत्री में नाराजगी नहीं है। किसी भी मंत्री से विभाग वापस नहीं लिया है। मुख्य विभाग उनके पास ही है। मात्र अतिरिक्त विभाग लिए गए हैं। हिमाचल में विभागों का पूर्ण गठन किया जा रहा है। पूर्ण गठन के बाद मंत्रियों के विभाग के अनुरूप विभाग उन्हें सौंपे जाएंगे।

हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *