Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

जाच्छ में किसानों ने सीखी औषधीय पौधों की खेती, मूल्यवर्धन व व्यापारीकरण

महक परियोजना के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न

ऋषि महाजन/नूरपुर। उद्यान विभाग के सौजन्य से क्षेत्रीय बागवानी एवं प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र जाच्छ में शुक्रवार को ‘महक परियोजना’ के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए विषय वाद विशेषज्ञ डॉ हितेंद्र पटियाल ने बताया कि इस शिविर में फतेहपुर विकास खंड के 30 उन्नत किसानों को सुगंधित एवम औषधीय पौधों की खेती, मूल्यवर्धन व व्यापारीकरण का प्रशिक्षण दिया गया।

 Breaking हिमाचल बजट 2023 : महिलाओं को 1,500 भत्ते को लेकर बड़ा ऐलान

 

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में किसानों को लेमनग्रास, सिट्रोनेला, जिरेनियम, तुलसी का अर्क, सफेदे के तेल को बनाने की तकनीक सिखाई गई। इसके अलावा शिविर में किसानों को औषधीय व सुगंधित पौधों को उगाने की विधि सिखाने के साथ उनके मूल्यवर्धन के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में किसानों को देसी गाय के गोबर एवं औषधीय पौधों के मिश्रण से धूप बनाने की विधि के बारे में भी सिखाया गया।

उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी किसानों को बताया गया ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। बैठक में एसोसिएट निदेशक डॉक्टर अतुल गुप्ता, डॉक्टर संजीव चौधरी, डॉक्टर उपिंदर गुप्ता, डॉक्टर अनूप महाजन, डॉ केएस पंत, डॉक्टर दुष्यंत शर्मा, डॉक्टर ऋषि डोगरा, विषय वाद विशेषज्ञ डॉ हितेंद्र पटियाल, बागवानी विकास अधिकारी जोगिंदर कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking हिमाचल बजट 2023 : कांगड़ा टूरिज्म कैपिटल, बनखंडी में चिड़ियाघर को 60 करोड़ 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *