Categories
Top News Himachal Latest State News

धर्मशाला में चरस के साथ पकड़ी महिला, मैक्लोडगंज में भी एक धरा

एक दिन पहले ही धर्मशाला पुलिस ने 5 से अधिक की पकड़ी थी खेप

 

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन धर्मशाला के तहत एक महिला तो मैक्लोडगंज में एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस स्टेशन धर्मशाला के तहत पड़ती पुलिस चौकी योल पुलिस टीम ने सिद्धबाड़ी क्षेत्र में घर में दबिश देकर एक महिला से पुलिस ने 315 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को इस बारे काफी दिन से सूचना मिल रही थी। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

वहीं, मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन की टीम ने कांगड़ा जिला निवासी एक व्यक्ति से 78 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस स्टेशन मैक्लोडगंज में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि कांगड़ा जिला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। सदर थाना धर्मशाला की टीम ने एक दिन पहले इक्कू मोड़ पर एक कार में पांच किलो से भी ज्यादा चरस बरामद की है। चरस के साथ क व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति मंडी जिला का निवासी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर टीम के साथ पैट्रोलिंग पर थे। इस दौरान टीम द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को भी जांचा जा रहा था। टीम जब चामुंडा की ओर पैट्रोलिंग पर थी तो इक्कू मोड़ पर पावर हाउस के पास कार (एचपी 82-5005) को चेकिंग के लिए रोका गया।
कार को हल्कू राम (40) निवासी धर्मेड़, डाकघर झटींगरी, तहसील व पुलिस थाना पधर, जिला मंडी चला रहा था। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 5 किलो 40 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे लेने के साथ ही कार को भी जब्त कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

तेज रफ्तारी का कहर : जवाली में पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, गंगथ में जीप-बाइक की टक्कर

हिमाचल में इस बार मौसम ने तोड़े रिकॉर्ड, पर्यटक भी पीछे नहीं-पढ़ें खबर

 

क्या आपको है पता, हिमाचल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड उपभोक्ताओं को हर साल देता है ब्याज?

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिली मीडिया लैब, कुलपति ने किया उद्घाटन 

ऊना में 8वीं, 10वीं से स्नातक, डिप्लोमा होल्डर के लिए रोजगार का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *