Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला में मिला सिरमौर के युवक का शव, परिजनों ने SP ऑफिस के बाहर बोला हल्ला

परिजन हत्या की जता रहे आशंका

शिमला। हिमाचल के शिमला से लापता सिरमौर जिला के युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों ने एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।

युवक के परिजन शव को लेकर एसपी ऑफिस के बाहर ही पहुंच गए। हैरानी की बात है कि पुलिस चौकी से सिर्फ चंद मीटर की दूरी पर ही शव पेड़ से लटका मिला है। परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं।

Breaking : हिमाचल में लेक्चरर से प्रिंसिपल प्रमोशन लिस्ट भी जारी-पढ़ें 

 

बता दें कि हिमाचल के शिमला शहर से पिछले 28 दिन से लापता युवक का शव कसुम्पटी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला है। युवक गत 28 दिन से लापता था। हैरानी की बात यह है कि पुलिस कर्मी, जिस युवक को पूरे प्रदेश और साथ लगते राज्यों में तालाश रही थी, उसका शव पुलिस स्टेशन के पास ही पेड़ पर लटका हुआ था।

बता दें कि 17 वर्षीय अभिषेक पु्त्र वीर सिंह सिरमौर के बाली कोटि शिलाई का रहने वाला था। वह यहां शिमला में अपने जीजा के पास इलाज करवाने आया था। 28 दिन से लापता होने के बाद शनिवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।

Breaking : हिमाचल में प्रिंसिपल प्रमोशन लिस्ट जारी-पढ़ें पूरी लिस्ट 

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक शिमला में अपने जीजा के पास रह रहा था और संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया। आखिरी बार युवक को 29 अप्रैल की सुबह साढ़े 9 बजे रानी ग्राउंड, कसुम्पटी के पास देखा गया था। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कसुम्पटी चौकी में 29 अप्रैल 2023 को करवा दी थी।

युवक की परिजन रीना ने कहा कि देखकर यह लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि युवक इस क्षेत्र से अनभिज्ञ था। वह सोलन में पढ़ता था और यहां पर अपना इलाज करवाने के लिए आया था।

वहां यहां पर अपने जीजा के पास रहता था। उसकी किसी व्यक्ति के साथ कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने कहा कि मृतक युवक लगभग 1 माह से लापता था। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करे कि इसके पीछे किसका हाथ है।

हिमाचल में 20 बने नायब तहसीलदार, रिजल्ट किया घोषित

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *