Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

CUHP : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पूजा चौहान की बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन

देश-विदेश से 18 वक्ताओं ने लिया भाग, 20 मौखिक, 6 पोस्टर प्रस्तुति शामिल

शाहपुर। भौतिक विज्ञान और खगोलीय विज्ञान विभाग, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स द्वारा प्रोफेसर एचएस हंस के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में परमाणु भौतिकी में हालिया रुझानों (Recent Trends in Nuclear Physics) पर 2 से 4 मार्च, 2023 तक तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रोफेसर ओ.एस.के.एस. शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यवाही की शुरुआत की और प्रोफेसर राजेश कुमार, एचओडी ने सभी आमंत्रित वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

प्रतिभा सिंह बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को भविष्य में मिलेगा लाभ

उद्घाटन सत्र में पद्म श्री प्रोफेसर पीसी सूद भी शामिल रहे जिन्होंने भारत के 5 महत्वपूर्ण परमाणु भौतिकी केंद्रों की यात्रा के माध्यम से शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया, जिसने हमें परमाणु भौतिकी और परमाणु ऊर्जा अनुसंधान में आत्मनिर्भर बनाया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मुख्य वक्ता प्रोफेसर बीपी सिंह ने प्रोफेसर हंस के जीवन और योगदान के माध्यम से शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया, जिन्हें भारत में त्वरक का जनक कहा जा सकता है।

त्वरक भौतिकी पर एक विशेष व्याख्यान Saskatchewan विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सी Rancharyulu द्वारा दिया गया। उद्घाटन सत्र का समापन प्रो हंस के एक वीडियो के साथ हुआ। सम्मेलन में 18 वक्ता आमंत्रित किए गए जिनमें से 10 ऑफ़लाइन मोड से जुड़े और बाकी ऑनलाइन मोड से जुड़े। कुल 20 मौखिक प्रस्तुतियां और 6 पोस्टर प्रस्तुतियां भी निर्धारित की गईं।

राष्ट्रीय युवा संसद में पहले स्थान पर रहीं शिमला की आस्था, राज्यपाल ने नवाजा

इस दौरान प्रोफेसर रंगाचार्युलू (सस्केचेवान विश्वविद्यालय), प्रोफेसर मनोज शर्मा (थापर विश्वविद्यालय) और डॉ दलीप सिंह (सीयू एचपी) की जूरी ने सर्वसम्मति से पूजा चौहान, पतितापबन साहू, आयुषी अवस्थी और निशु जैन को सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुतियों (Best Oral Presentations) के रूप में चुना।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *