Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सजा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे राहुल गांधी, क्या बोले-कुलदीप राठौर-पढ़ें

कहा-कांग्रेस को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास

शिमला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ आज सूरत की अदालत में याचिका दायर करेंगे। राहुल 11 दिन बाद इस मामले में सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। भाजपा राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई है। इस मामले में जिस तरह से सरकार व लोक सभा सचिवालय का दृष्टिकोण रहा है, उससे पूरे विश्व में देश के लोकतंत्र की किरकिरी हुई है।

सोलन में लैंडस्लाइड, पेट्रोल पंप आया चपेट में, पूरी तरह क्षतिग्रस्त

वहीं, राठौर ने सेब बागवानों की मांगों को लेकर कहा कि उनकी सरकार ने जो वादे किए हैं, उन्हें आशा है कि वह जल्द पूरे किए जाएंगे। यूनिवर्सल कार्टन के साथ तीन कानूनों को लेकर बागबानों की मांग पूरी होनी चाहिए। लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009, एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट दुर्भाग्य से लागू नहीं किए गए हैं। वह बागवानों की इन मांगों का समर्थन करते हैं। राठौर ने उम्मीद जताई कि सरकार किसान बागवानों की मांगों को पूरा करेगी।

सिरमौर: सड़क से लुढ़की पिकअप, शिमला निवासी दो की गई जान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *