Categories
Politics Political news Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

शिमला : सर्वदलीय बैठक शुरू, बजट सत्र को लेकर की जाएगी चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया कर रहे अध्यक्षता

शिमला। हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र 14 मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सोमवार यानी आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में स्पीकर चेंबर में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है।

संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बैठक में मौजूद हैं। बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों से यह आग्रह किया जाएगा कि वह सदन की कार्यवाही को नियमों के तहत चलाएं।

कल शुरू होने बजट सत्र को लेकर कांग्रेस सरकार ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब तक विधायकों द्वारा 541 प्रश्न पूछे जा चुके हैं। जिसमें से 391 प्रश्न ऑनलाइन और 152 प्रश्न ऑफलाइन पूछे गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट सत्र में कुल 18 सीटिंग रखी गई हैं और यह बजट 6 अप्रैल तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *