Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Viral news Solan State News

एल्बम टिकट मामला : HRTC प्रबंधन ने मानी गलती, यात्री को वापस दिया जाएगा पैसा

टिकट काटने वाले इंस्पेक्टर से मांगा गया स्पष्टीकरण

शिमला। एचआरटीसी (HRTC) ने बसों में जबसे न्यू लगेज पॉलिसी आई है इसे लेकर तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं लिफाफे में सामान का तो कहीं दवाइयों का टिकट काटने के मामले सामने आए हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया शादी की एल्बम की टिकट काटने का जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी जुबानी जंग छिड़ी हुई है। HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने मामले पर सफाई दी है। रोहन चंद ठाकुर ने साफ कहा है कि इस मामले में HRTC स्टाफ से गलती हुई है।

जरा दें ध्यान-देरी से पहुंचेगा आपका पार्सल, उत्तर रेलवे ने लेन देन में लगाई रोक 

रोहन चंद ठाकुर ने कहा, “यह पूरी तरह से हमारी नीति व दिशानिर्देशों के विरुद्ध है। हम इसके लिए क्षमा चाहते हैं। यात्री को पैसा वापस कर दिया जाएगा और हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। साथ ही इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।”

बता दें कि पहली सितंबर को एक महिला ने HRTC वोल्वो बस में सोलन से दिल्ली के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी और वह सोलन से बस में चढ़ी तो उसके साथ बैग और शादी की दो एल्बमें थी ।

कांगड़ा : नटेहड़ में सड़क हादसा, केसीसी बैंक के मैनेजर की गई जान

उससे जब परिचालक ने पूछा कि इस में क्या है तो उसने बताया कि इसमें शादी की दो एल्बम हैं तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन जब हम करनाल में किसी हवेली नाम के होटल पर सुबह के समय चाय पानी के लिए रुके तो वहां पर HRTC इंस्पेक्टर टिकट चेकिंग करने के लिए आए।

उन्होंने महिला से पूछा कि इसमें क्या है तो उसने बताया कि इसमें शादी की दो एल्बम में हैं तो वह कहने लगे कि इसकी टिकट आपने क्यों नहीं ली तो महिला ने कहा कि 30 किलोग्राम तक सवारी जब अपने साथ सामान ले जा सकती है तो इसकी टिकट क्यों लें परंतु वह नहीं माने।

हिमाचल : राशन कार्ड धारकों को राहत, E-KYC सत्यापन की लास्ट डेट बढ़ाई

उन्होंने कहा कि यह एक पेटी है और अगर आप एक पेटी में एक पेंसिल भी ले जाते हैं तो आपको उसकी भी टिकट काटना पड़ेगी। उन्होंने जबरदस्ती 207 रुपए की टिकट बनवा दी जो कि सरासर गलत है।

वहीं, इससे पहले सोलन जिला में ही एक मामला सामने आया था जिसमें अढ़ाई किलो के वजन के एक थैले का एचआरटीसी सोलन के एक कंडक्टर ने आधा टिकट काटा था।

इस मामले पर भी सफाई देते हुए रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि यह सामान बिना सवारी भेजा गया है और नई नीति अनुसार परिचालक ने सही काम किया है।

हिमाचल : सेब नाले में बहाने का मामला, नरेश चौहान बोले-नियमों के तहत हुई कार्रवाई 

 

किन्नौर : निगुलसरी में भारी भूस्खलन से अवरुद्ध NH-5, देश दुनिया से कटा संपर्क

 

 

हिमाचल के परवाणू और कालाअंब शहर को मिला स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार 

हिमाचल : गाड़ी चलाते मोबाइल पर कर रहे बात और सोच रहे कोई नहीं देख रहा-तो गलत हैं आप

 

हिमाचल : मैदानों में अभी और सताएगी उमस भरी गर्मी, 12 सितंबर तक मौसम साफ

 

मंडी एएसपी की सरकारी गाड़ी और स्कूटी टक्कर मामले में बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

 

दिल्ली जाने और हिमाचल आने वाले यात्री ध्यान दें, HRTC बसों को लेकर बड़ी अपडेट 

 

ऊना : सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक वेतन
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *