Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Viral news Shimla State News

हिमाचल : सेब नाले में बहाने का मामला, नरेश चौहान बोले-नियमों के तहत हुई कार्रवाई

यह पूरा मामला राजनीतिक मंशा के तहत किया गया

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चरम पर है, तो सेब बागवानी को लेकर राजनीति भी भरपूर हो रही है। हिमाचल में सेब नाले में बहाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। बागवान पर एक लाख का जुर्माना लगने के बाद इस पर सरकार चारों ओर से घिर रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इसे राजनीति से प्रभावित काम बताया और कहा की कार्रवाई नियमों के तहत की गई है।

मुख्यमंत्री सुक्खू चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना, फिर जाएंगे जालंधर

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सरकार की ओर से पहले भी कहा गया था कि यह पूरा मामला राजनीतिक मंशा के तहत किया गया था। उन्होंने कहा कि जो सेब बहाया गया, वे पूरी तरह से सड़ चुका था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से नियमों के तहत की कार्रवाई की गई है। उन्हें पहले नोटिस दिया गया था, जिसके बाद बागवान पर कार्रवाई की गई।

शिमला : चौपाल जा रही HRTC की बस सड़क से पलटी, 35 यात्री थे सवार

 

बता दें कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रोहड़ू के बागवान को सेब नाले में बहाने पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। इसकी प्रतिक्रिया में पहले भाजपा ने इस पर सरकार का विरोध जताया और सरकार को सेब बागवानी विरोधी सरकार करार दे दिया।

आपदा के दौरान घायल IGMC के दो सुरक्षाकर्मियों को नहीं दिया जा रहा वेतन

 

इसके बाद संयुक्त किसान मंच ने भी इस पर विरोध जताते हुए फैसला वापस लेने की मांग की, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान की इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है।

 

हिमाचल : मैदानों में अभी और सताएगी उमस भरी गर्मी, 12 सितंबर तक मौसम साफ

 

बैजनाथ से बीड़ गुनेहड़ रूट पर दौड़ी HRTC बस, सीपीएस ने दिखाई हरी झंडी

 

चंबा मणिमहेश यात्रा शुरू, सैकड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी, इन बातों का रखें ध्यान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *