Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Mandi State News

IIT मंडी के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैगिंग, दो छात्राओं सहित 6 प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई

15 सितंबर को कमेटी के संज्ञान में आया मामला

मंडी। हिमाचल में आईआईटी (IIT) मंडी के बाद अब श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैगिंग के मामले में छात्रों पर कार्रवाई हुई है। रैगिंग के आरोप में दो छात्राओं सहित छह वरिष्ठ प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई हुई है।

इन्हें हॉस्टल से 6 महीने और शैक्षणिक सत्र से 3 माह के लिए निष्कासित कर दिया है। इन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इनमें दो छात्राएं हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली हैं। चार लड़कों में हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के प्रशिक्षु शामिल हैं।

हिमाचल में आपदा प्रभावितों को फ्री मिलेगा राशन और एलपीजी किट

बता दें कि मामला 15 सितंबर को संज्ञान में आया था। मामला संज्ञान में आने के बाद मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। जांच में छह वरिष्ठ प्रशिक्षुओं की रैगिंग में संलिप्तता पाई गई।

मामले के अनुसार 12 सितंबर की रात को एमबीबीएस-2022 बैच के वरिष्ठ प्रशिक्षु देर रात को 2023 बैच के नए छात्रों के हॉस्टल में गए। वहीं, 14 सितंबर की रात को कन्या छात्रावास में भी कुछ वरिष्ठ प्रशिक्षु घुसे। करीब 20 प्रशिक्षुओं के साथ रैगिंग हुई।

HPPSC : अक्टूबर में आयोजित किए जाने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी

गौरतलब है कि इससे पहले आईआईटी मंडी में रैगिंग का मामला सामने आया था।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (IIT Mandi) में सीनियर बैच के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग की।

आरोपों के अनुसार सीनियर्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों को पार्टी के बहाने क्लास रूम में बुलाकर मुर्गा बनाया, मुंह दीवार की ओर करवाकर कई घंटे उनको खड़ा रखा साथ ही उनसे उठक-बैठक करवाई गई।

जोगिंदर नगर में बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ*त : ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाए संगीन आरोप

मामला अगस्त माह का है जिसकी शिकायत संस्थान के एंटी रैगिंग सेल में की गई थी। मामला सामने आने के बाद संस्थान ने 72 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

हिमाचल पुलिस के ASI रंजीत सिंह ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

जानकारी के अनुसार घटना 11 अगस्त को हुई थी। आईआईटी मंडी (IIT Mandi) के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीदत्त बेहरा ने 20 अगस्त को रैगिंग लेने वाले सभी छात्रों को एक मेल भेजा था।

इसमें इन छात्रों द्वारा रैगिंग का जिक्र किया गया था। संस्थान के मुताबिक विभिन्न संकाय के 72 छात्र दोषी पाए गए हैं। दोषी पाए गए कुछ छात्रों पर 15000-15000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है, वहीं कुछ छात्रों को निलंबित किया गया है।

 

कांगड़ा और चंबा जिला अग्निवीर भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित, पढ़ें डिटेल

हिमाचल : यहां भी है रोजगार का मौका, कर सकते हैं ट्राई

 

शिमला जिला में दो दिन स्थानीय अवकाश : सभी दफ्तर व शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

 

 

किन्नौर : निगुलसरी में सड़क बहाली का कार्य अंतिम पड़ाव पर, सिर्फ 20 मीटर का काम बाकी

पालमपुर : राख की पहाड़ियों पर गिरी आसमानी बिजली, दादा-पोते की गई जान

 

हमीरपुर में मानवता शर्मसार : ससुराल वालों ने काटे बहू के बाल, मुंह किया काला

 

हिमाचल के लोगों को बड़ी राहत : अब घर बैठे कर सकेंगे बिजली बिलों का भुगतान

KBC में बोलीं हिमाचल की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून, काम ज्यादा पर वेतन बहुत ही कम

 

KBC : चंबा की आंगनबाड़ी वर्कर जैतून ने दिया प्रश्न का सही जवाब फिर भी नहीं जीत सकीं 12 लाख 50 हजार रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *