Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के पास गिरा हिमखंड, लाहौल-स्पीति पुलिस ने पर्यटकों को किया अलर्ट

सेल्फी पॉइंट पर भूस्खलन से हुआ नुकसान, काम जारी

काजा। हिमाचल में बीती रात कई स्थानों पर आंधी के साथ हल्की बारिश हुई तो ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी भी हुई है। अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल के पास हिमखंड गिरने के कारण चंद्रा नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया था। था। हालांकि अब नदी का बहाव सुचारू हो गया है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

हिमाचल मौसम अपडेट : अब इस दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

 

लाहौल-स्पीति पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए सिस्सू व आसपास आए पर्यटकों को ये चेतावनी दी है कि चंद्रा नदी के तट पर न जाएं। कभी भी चंद्रा नदी विकराल रूप धारण कर सकती है।

नदी का जलस्तर सिस्सू की तरफ कभी भी बढ़ सकता है। पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, ताकि कोई भी पर्यटक अनजाने में नदी तट की ओर रुख न करे।

अग्निवीर ऑनलाइन परीक्षा : उम्मीदवारों के ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी

 

लाहौल-स्पीति पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि भूस्खलन से हुए नुकसान के कारण सेल्फी पॉइंट पर सड़क साफ करने का काम चल रहा है। सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में जाने से बचें।

प्रदेश में ताजा हिमपात और बारिश के बाद तीन एनएच सहित 114 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने का अनुमान है।

बिलासपुर : मटौर-शिमला एनएच पर नाले में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जान

 

 

हालांकि पांच जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर, ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर को छोड़ बाकी जिलों में आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा जबकि ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हिमपात की आशंका है।

वहीं, बर्फबारी हिमपात और बारिश के साथ आंधी ने बागवानों और किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों सेब में फूल आ रहे हैं और गेंहू पक कर तैयार होने को हैं।

जबकि प्लम, आड़ू, खुबानी आदि फल लगे हुए हैं। सेब में फूलों के आने पर तापमान में गिरावट इसकी सेटिंग के लिए नुकसानदायक है।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिली कंगना रनौत, बोलीं-यह दिव्य अनुभव था

 

शिमला रिज पर धूमधाम से मनाया 77वां हिमाचल दिवस, संस्कृति की दिखी खास झलक

कांगड़ा : जसूर में ट्रक ने कुचली स्कूटी सवार महिला, गई जान

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग, भारी पुलिस बल मौके पर

कांगड़ा : मां बज्रेश्वरी के दर्शन कर ज्वालामुखी जा रहे थे श्रद्धालु, सुरंग के पास पलटी बस

हिमाचल लोकसभा चुनाव : मंडी से विक्रमादित्य होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रतिभा सिंह का ऐलान
हिमाचल लोकसभा चुनाव : भाजपा ने इन्हे सौंपा विशिष्ट कार्यभार, देखें लिस्ट

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल किया जारी
हिमाचल : HAS, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी के पदों को लेकर बड़ी अपडेट
HPPSC : जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों को लेकर अपडेट – जानिए
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *