Categories
Kangra

डीएवी स्कूल बनखंडी के 20 मेधावी छात्रों को मिली स्कॉलरशिप

“दीनदयाल स्पर्श योजना” के तहत दिए गए 6-6 हजार रुपए

बनखंडी। डीएवी पब्लिक स्कूल बनखंडी के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय डाक विभाग (फिलैटली स्कॉलरशिप स्कीम) के तहत देहरा डिवीजन के अधिकारियों द्वारा विजयी छात्रों को 6-6 हजार रुपए की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया। ये स्कॉलरशिप “दीनदयाल स्पर्श योजना” के तहत मेधावी छात्रों को दी जा रही है।

हिमाचल : विभिन्न विभागों में 70 हजार पद खाली, सबसे पहले शिक्षा विभाग में होगी भर्ती

इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल का प्रांगण गूंज उठा और चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण छा गया जिससे छात्र बहुत ही प्रोत्साहित हुए। इस शुभ अवसर पर मेधावी छात्रों के अभिभावक भी कार्यक्रम में आमंत्रित थे। वे बच्चों की इस महान उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 40 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें से 20 विद्यार्थी अकेले डीएवी बनखंडी से चयनित हुए हैं। बच्चों की इस उपलब्धि पर बनखंडी के आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बच्चों की इस महान उपलब्धि पर उनको शुभकामनाएं दीं साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Breaking: हिमाचल में 16 IAS और 16 HAS बदले, कौन कहां भेजा- पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *