Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में अभी भी 170 सड़कें नहीं हो पाईं बहाल, मंडी जिला में सबसे अधिक बंद

181 पेयजल और 68 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित

 

शिमला। बरसात से तबाही के बाद देवभूमि हिमाचल धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है। पर सबसे बड़ी चुनौती सड़क मार्गों को बहाल करना है। 31 अगस्त सुबह 10 बजे की अपडेट के अनुसार हिमाचल में अभी भी 170 सड़कें बंद हैं। साथ ही दो नेशनल हाईवे (औट-बंजार-सैंज एनएच-305 और मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे 21 पर वाहनों की आवाजाही ठप है। मंडी में नेशनल हाईवे 21 मंडी से कुल्लू ब्लॉक है। इसके अलावा 91  सड़कें बंद हैं।

जयराम बोले- मौका और दस्तूर दोनों हैं, माताओं-बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दें सुक्खू

धर्मपुर सब डिवीजन में सबसे अधिक 24, सरकाघाट व थलौट में 16-16, सराज में 10, बल्ह में 7, जोगिंद्रनगर में 6, पधर में 5, करसोग में 3, मंडी में 2 और सुंदरनगर में एक सड़क बंद है। शिमला सब डिवीजन में 21, सोलन में 19, कुल्लू में 15, कांगड़ा में 14, हमीरपुर में चार, सिरमौर में 3, बिलासपुर, चंबा, किन्नौर में एक-एक सड़क बंद है। सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।

इसके अलावा 68 बिजली ट्रांसफार्मर और 181 पेयजल योजनाएं अभी तक प्रभावित हैं। मंडी में 47, शिमला के रामपुर में 16, कुल्लू के थलौट में 4 और चंबा के तीसा में एक ट्रांसफार्मर प्रभावित है। हमीरपुर जिला में 161, मंडी में 20 पेयजल योजनाएं अभी तक प्रभावित हैं।

कुल्लू से मंडी वाया कंडी कटौला बजौरा मार्ग को लेकर बड़ी अपडेट, गाड़ियां छोड़ने का समय तय

बता दें कि हिमाचल में इस बार बरसात ने खूब कहर मचाया है। हिमाचल में अब तक 380 से ज्यादा लोगों की जान गई है। लैंडस्लाइड से 110, बाढ़ से 19, बादल फटने से 14, डूबने से 32, पहाड़ी आदि से गिरने पर 38, करंट लगने से 14 और सांप के काटने से 13 की जान गई है। सड़क हादसों में 128 ने दम तोड़ा है। लैंडस्लाइड से शिमला में 51, मंडी में 17, सोलन में 13, कुल्लू में 12, किन्नौर में 5, चंबा, हमीरपुर, सिरमौर में 3-3, बिलासपुर, कांगड़ा व लाहौल स्पीति में 1-1 ने दम तोड़ा है। बाढ़ से कुल्लू में 15, सोलन में 2, चंबा और मंडी में 1-1 की जान गई है। बादल फटने से मंडी में 8, सिरमौर में 5 और चंबा में एक की जान गई है। हिमाचल में इस बरसात लैंडस्लाइड के 162 और बाढ़ के 66 मामले सामने आए हैं।

हिमाचल : तीन ट्रैफिक कम टूरिस्ट पुलिस स्टेशन में भरे जाएंगे 48 पद, प्रक्रिया शुरू

अब तक 38 लोग लापता हैं। कुल्लू में 19, मंडी में 9, शिमला में 4, चंबा में 3, किन्नौर में 2 और लाहौल स्पीति में एक लापता है। बरसात में 2457 घर पूरी तरह और 10569 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा 307 दुकानें और 5439 गौशालाएं बरसात की भेंट चढ़ी हैं।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/08/MORNING-PUBLIC-UTILITY-REPORT-ON-DATED-31.08.2023.pdf” title=”MORNING PUBLIC UTILITY REPORT ON DATED 31.08.2023″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *