Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

Breaking : सुक्खू सरकार ने बदले 17 HAS, 9 SDM इधर-उधर

शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 17 HAS अधिकारियों को इधर-उधर किया है व एक को नई तैनाती दी है। तबादलों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इसमें कुछ SDM भी बदले गए हैं। सरकार ने एसडीएम कंडाघाट सोलन, शाहपुर, बाली चौकी, भोरंज, पांगी, उदयपुर लाहौल स्पीति, धर्मपुर, चच्योट मंडी, भरमौर का तबादला किया है।

Breaking – हिमाचल कैबिनेट : शराब के ठेकों को लेकर बड़ा फैसला, वाटर सेस बिल को मंजूरी

तबादला आदेशों के अनुसार एसडीएम कंडाघाट डॉ विकास सूद को एडिशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट (लीड एजेंसी /रोड सेफ्टी) के पद पर तैनात किया गया है। एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल अब आरटीओ फ्लाइंग स्क्वॉड कांगड़ा होंगे। एसडीएम बालीचौकी सिद्धार्थ आचार्य को एसडीएम कंडाघाट लगाया गया है।

एसडीएम भोरंज स्वाती डोगरा अब एसडीएम बालीचौकी होंगी। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा को एसडीएम केलंग लगाया गया है। एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर एसडीएम रामपुर होंगे। एसडीएम धर्मपुर करतार चंद को एसडीएम शाहपुर के पद पर तैनाती दी गई है। तैनाती का इंतजार कर रहे राजकुमार को एसडीएम संगड़ाह लगाया गया है। एसडीएम चच्योट रमन कुमार शर्मा अब एसडीएम मनाली होंगे। एसडीएम भरमौर असीम सूद को एसडीएम कोटी मंडी लगाया गया है।

होली पर तरह-तरह के रंगों से सज गए बाजार : व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

एडिशन कमिश्नर ट्रांसपोर्ट (लीड एजेंसी /रोड सेफ्टी) हेमिस नेगी को सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट अथोरिटी कम एडिशन कमिश्नर ट्रांसपोर्ट के पद पर तैनाती दी गई है। अतिरिक्त निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सुरेंदर माल्टू अब मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव होंगे। आरटीओ फ्लाइंग स्क्वॉड कांगड़ा कुलबीर सिंह राणा अब  एसडीएम भरमौर होंगे। एडीएम पूह किन्नौर सुरिंदर सिंह राठौर अब संयुक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग होंगे।

जीएम कौशल विकास निगम हर्ष अमरेंदर सिंह को एसडीएम काजा लगाया गया है। मुख्यमंत्री के संयुक्त निदेशक नरेश कुमार को जीएम कौशल विकास निगम के पद पर तैनाती दी गई है। एसी टू डीसी सोलन संजय कुमार अब  एसडीएम भोरंज होंगे। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिमुडा डॉ संजीव कुमार को  एसडीएम ज्वालामुखी लगाया गया है।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/03/has-transfers-6-3-23_6405f9073f94a.pdf”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *