Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

सुगनाड़ा के वार्ड एक में पानी की किल्लत, खाली घड़े के साथ धरने को चेताया

दिन में एक टाइम भी सही ढंग से नहीं मिल रहा पानी

 

नगरोटा सूरियां। कांगड़ा जिला के जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन नगरोटा सूरियां के तहत पड़ती पंचायत सुगनाड़ा के वार्ड नंबर एक हरिजन बस्ती में लोगों को पीने के पानी की समस्या से दो- चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों रिंकू कुमार, राजेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, नरेश कुमार, रूमेल सिंह उर्फ जीतू, रानी, संजीव, लीना, आशा, ललिता, मैना सुमन देवी और अशोक कुमार का कहना है कि पूरे गांव में पानी की सप्लाई दिन में दो बार आती है, लेकिन गांव में 5 या 6 घर ऐसे हैं, जिन्हें दिन में एक टाइम भी पानी सही ढंग से नहीं मिलता है।

हिमाचल : भाजपा ने शराब ठेकों के मुद्दे पर घेरी सुक्खू सरकार, मांगी जांच

इस समस्या के बारे में जल शक्ति विभाग नगरोटा सूरियां के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अवगत करवाया है। एसडीओ और जेई कई बार मौका भी देखकर गए हैं। पर समस्या जस की तस है। पानी की समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन और विभाग के उच्च अधिकारियों को ई मेल के माध्यम से भी की गई है। लोगों ने मांग की है कि ट्यूबवेल से पानी सप्लाई दी जाए। लोगों ने चेताया है कि अगर जल्द समस्या हल नहीं हुई तो खाली घड़े के साथ जल शक्ति विभाग नगरोटा सूरियां दफ्तर के बाहर धरना देंगे।

शिमला ट्रैफिक समस्या- चौड़ा होगा सर्कुलर रोड, कमेटी तैयार करेगी रिपोर्ट

उधर, जल शक्ति विभाग नगरोटा सूरियां के एसडीओ राम कुमार ने कहा कि रात को पानी के वाल में कोई दिक्कत आ गई थी, जिसे ठीक किया गया। पानी की सप्लाई दे दी जाएगी। वार्ड नंबर एक में पानी की जो भी कमी है उसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। ट्यूवबैल से पाइप लाइन बिछाने के लिए भी औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि एनडीबी के तहत 29 करोड़ का प्रोजेक्ट नगरोटा सूरिया सब डिवीजन की 13 पंचायतों के लिए है। इस पर काम चला है। तीन ट्यूवबैल ड्रिल कर दिए हैं। टैंक बन रहे हैं। प्रोजेक्ट का काम पूरा होने से नगरोटा सूरियां क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं रहेगी।

चंबा : कार में लगी आग, हैंडब्रेक से रोकने पर हो गई लॉक, BSF जवान की गई जान 

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *