Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

कुल्लू में लापता राजस्थान के तीन युवकों का नहीं लगा सुराग, आए थे घूमने

परिजनों की हिमाचल सरकार से मांग, बेटों की तलाश की जाए

शिमला। हिमाचल के कुल्लू जिला में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कुल्लू की तबाही ने राजस्थान के अजमेर जिले के अंबेडकर नगर ब्यावर गांव को गहरे जख्म दे गई है। कुल्लू-मनाली की वादियों में घूमने आए ब्यावर गांव के सात युवक भी इस प्राकृतिक आपदा की बलि चढ़े हैं। इनमें से चार के शव बरामद हो गए हैं। वहीं तीन का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। तीनों युवकों के परिजनों को अभी भी आस है कि उनके लाडले कहीं से सकुशल लौट आएंगे।

नूरपुर बीएसएफ जवान मामला : 40 से 45 लाख कर्ज, ऑनलाइन गेम की लत ने किया बर्बाद

बता दें कि राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर गांव के सात युवकों नरेंद्र उर्फ बबलू, चेतन, साहिल तेजी, लाल चंद, नितेश पंडित, संदीप सांगेला और अक्षय कुमावत ने कुल्लू मनाली घूमने का प्लान बनाया। 7 जुलाई को सभी ट्रेन से राजस्थान से निकल पड़े और चंडीगढ़ से टैक्सी कर 8 जुलाई को हिमाचल पहुंच गए।

शिमला-मंडी नेशनल हाईवे पर घंडल ब्रिज वाहनों की आवाजाही को खुला

 

युवक अपने इस ट्रिप को लेकर काफी खुश और उत्साहित थे। वीडियो बनाते और मस्ती करते मनाली की तरफ बढ़ रहे थे। इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए उनके आखिरी वीडियो से लगाया जा सकता है। उस वक्त तक उन्हें मालूम न था कि आगे किसी मोड पर मौत उनका इंतजार कर रही है।

शिमला : खाई में गिरी कार, खाबली पंचायत उपप्रधान सहित तीन की गई जान

 

8 जुलाई को एक युवक साहिल तेजी की अपने पिता से आखिरी बार बात हुई थी। उसने पिता को कहा था कि वे रास्ते में चाय पीने रुके हैं और मनाली पहुंचने वाले हैं और होटल पहुंचकर फोन करता हूं। इसके बाद से युवक से संपर्क नहीं हो पाया। दोस्तों के फोन भी बंद आए। परिजनों को चिंता होने लगी। पर परिजनों को इस बात का पता न था कि कुल्लू में आई प्राकृतिक आपदा ने युवकों की लील लिया है। बादल फटने से आई बाढ़ के चलते युवक नदी के तेज बहाव में बह गए।

चंबा : नूरपुर के BSF जवान ने क्यों रची अपनी मौत की साजिश-आखिर क्या है सच

 

चार युवकों नरेंद्र उर्फ बबलू, चेतन, साहिल तेजी और लाल चंद के शव बरामद हो गए। वहीं, नितेश पंडित उम्र 34 साल पुत्र पप्पू पंडित , संदीप सांगेला उम्र 32 साल पुत्र धर्मी चंद सांगेला और अक्षय कुमावत उम्र 30 साल पुत्र राजेंद्र प्रसाद का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। ब्यावर में तीनों युवकों के परिजनों का रो रो बुरा हाल है और उन्हें अब भी उम्मीद है कि उनके लाडले कहीं से लौट आएंगे। अक्षय कुमावत के हाथ और पीठ पर टैटू बने हैं व नितेश पंडित के हाथ पर भी टैटू है। परिजनों ने हिमाचल सरकार और कुल्लू प्रशासन से मांग की है कि उनके बेटों की तलाश की जाए।

रिकांगपिओ से शिमला जा रही HRTC बस पर अचानक गिरी चट्टानें

 

 

रिकांगपिओ से शिमला जा रही HRTC बस पर अचानक गिरी चट्टानें

 

कुल्लू से मनाली आने-जाने के लिए सड़क मार्ग तय, जानिए कैसे होगी आवाजाही

 

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले किया बड़ा बदलाव

 

पूर्व विधायक खूब राम का निधन, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने जताया शोक

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *