Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नूरपुर बीएसएफ जवान मामला : 40 से 45 लाख कर्ज, ऑनलाइन गेम की लत ने किया बर्बाद

परिवार वालों को नहीं थी साजिश की भनक

चंबा। हिमाचल के चंबा-जोत मार्ग पर कार में कथित रूप से जलकर मरा कांगड़ा जिला के नूरपुर का बीएसएफ जवान अमित राणा जिंदा मिला है।  चंबा पुलिस अमित राणा को बेंगलुरु से जिंदा पकड़कर चंबा लाई है। अमित राणा को बेंगलुरु में अपने दोस्त से साथ ट्रक में पकड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बीएसएफ जवान ने 40 से 45 लाख रुपए कर्ज ले रखा था। उसे ऑनलाइन गेम लूडो, रमी आदि की लत थी। उसने सारा पैसा उसमें बर्बाद कर दिया था। आर्थिक तंगी के चलते वह परेशान था।

शिमला-मंडी नेशनल हाईवे पर घंडल ब्रिज वाहनों की आवाजाही को खुला

इस वजह से उसने यह ड्रामा रचा। वह घर नहीं आना चाहता था और नई जिंदगी बसाना चाहता था। घटना की रात वह चंबा से पठानकोट के लिए निकला और पठानकोट से दिल्ली गया। दिल्ली में कुछ दिन रुका। इसके बाद वह अपने दोस्त जोकि ट्रक चालक है के पास चला गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि परिवार वालों को अमित राणा की इस साजिश के बारे पता नहीं था।

शिमला : खाई में गिरी कार, खाबली पंचायत उपप्रधान सहित तीन की गई जान

 

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जून माह में चंबा-जोत रोड पर एक गाड़ी में आग लगने की  सूचना पुलिस को मिली थी। कथित रूप में गाड़ी में अमित राणा की जलने की बात सामने आ रही थी। पर प्रारंभिक जांच में कुछ संदेह हुआ। गाड़ी में पर्याप्त मात्रा में अवशेष नहीं मिले, जितने होने चाहिए थे। कार हर तरफ से जल चुकी थी, जबकि ऐसे मामलों में ऐसा कम संभव है। कार की नंबर प्लेट भी टूट कर अलग पड़ी थी। मामले में संदेह होने पर अमित राणा की नूरपुर से जोत तक की गतिविधियां जांची गई। नूरपुर से जोत तक सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही थी वैसे वैसे संदेह भी बढ़ रहा था।

चंबा : नूरपुर के BSF जवान ने क्यों रची अपनी मौत की साजिश-आखिर क्या है सच

 

एसपी ने बताया कि घटना वाली उस वक्त के आसपास वाया जोत चंबा आने वाली बस के चालकों और परिचालकों से पूछताछ भी की। एक बस के चालक ने बताया कि एक लंबा व्यक्ति बस में चढ़ा था। इसके बाद पुलिस ने बस अड्डे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। अमित राणा सीसीटीवी फुटेज में दिखा। इससे पुख्ता हो गया कि व्यक्ति जिंदा है। इसके बाद मामले की जांच तेज कर दी। अमित राणा के करीबी लोगों की तलाश शुरू कर दी। जांच में अमित राणा का एक करीबी मित्र पाया गया।

 

वह ट्रक चालक है और कर्नाटक गुजरात आदि रूट पर ट्रक चलाता है। पुलिस टीम बेंगलुरु भेजी गई। अपने दोस्त से साथ बेंगलुरु से चेन्नई जाते अमित राणा को पकड़ लिया गया। अमित राणा ने कहीं से लाकर हड्डी का टुकड़ा गाड़ी में रख दिया था। हड्डी के टुकड़े को फॉरेंसिक जांच को भेजा गया है। कार को पेट्रोल या डीजल से आग लगाई है।

मंडी : भूतपूर्व सैनिकों के लिए होंगे कैंपस इंटरव्यू, भरे जाएंगे ये 7 पद

आरोपी अमित राणा ने चंबा-जोत मार्ग को ही इस काम के लिए क्यों चुना तो एसपी ने बताया कि आरोपी नूरपुर क्षेत्र गेहीं लगोड़ का रहने वाला है। उसे इस रूट के बारे में पूरी जानकारी थी। आरोपी ने बताया कि यह मार्ग रात को सुनसान हो जाता है। किसी के देखे जाने की संभावना भी काफी कम थी।

रिकांगपिओ से शिमला जा रही HRTC बस पर अचानक गिरी चट्टानें

एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अमित राणा ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने ऐसा किया। उसे ऑनलाइन गेमिंग का लत लग गई थी और उसने इन गेमों में पैसा बर्बाद कर दिया। पुलिस की जांच में भी पता चला है कि अमित राणा ने काफी लोन ले रखा था। आरोपी को परिवार वालों को भी इस साजिश के बारे पता नहीं था। उसने अकेले की यह साजिश रची। एसपी का कहना है कि आरोपी अमित राणा पर जोकि भी कानून तहत कार्रवाई होगी की जाएगी।

 

रिकांगपिओ से शिमला जा रही HRTC बस पर अचानक गिरी चट्टानें

 

कुल्लू से मनाली आने-जाने के लिए सड़क मार्ग तय, जानिए कैसे होगी आवाजाही

 

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले किया बड़ा बदलाव

 

पूर्व विधायक खूब राम का निधन, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने जताया शोक

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *