Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

एचआरटीसी BOD बैठक : अयोध्या के लिए चलेंगी 6 बसें, चालक भर्ती पर फैसला

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग

शिमला। एचआरटीसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (BOD) की बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बीओडी के फैसलों की जानकारी मीडिया को देते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल में दर्शन सेवा को योजनाबद्ध तरीके से शुरू करने का निर्णय लिया है।

इसके तहत 175 रूट पर बसें चलाई जाएंगी। इसको लेकर डाक्यूमेंट तैयार कर लिया है। इसमें 45 बसों तो हरिद्वार के लिए ही चलेंगी। साथ ही वृंदावन, ब्यास आदि के लिए भी बसें चलाई जाएंगी।

HPBose ने SOS परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने की तिथि बढ़ाई

अयोध्या के लिए भी 6 बसें चलाने का फैसला लिया है। इसको लेकर यूपी सरकार से बातचीत जारी है। एचआरटीसी की टीम भी अयोध्या गई है। टीम देखेगी कि कहां-कहां ढाबों आदि में बसें रोकी जाएंगी।

बीओडी की बैठक में फैसला लिया गया कि अगले चार साल में 1900 के करीब इलेक्ट्रिक बसें एचआरटीसी के बेड़े में शामिल की जाएंगी। अभी 327 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का फैसला किया है। साथ ही वोल्वो बसें भी बेड़े में शामिल होंगी। इलेक्ट्रिक बस में सामान रखने की सुविधा भी होगी, जोकि पहले वाली बसों में नहीं है।

 

हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मियों को पुरानी पेंशन, MD को हटाने की मांग पर बड़ी अपडेट 

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में इस साल 902 लोगों को रोजगार दिया है। कंडक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू है। चालकों की भर्ती भी तत्काल शुरू करने जा रहे हैं। प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

करुणामूलक आधार पर 76 को रोजगार देने का फैसला लिया है। इन्हें जल्द नौकरी देने जा रहे हैं। इसके अलावा शेष बचे 100 के करीब पीस मील वर्कर को भी नौकरियां दी जाएंगी।

शिमला में JOA IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों में रोष, सचिवालय पहुंचे 

साथ ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को शुरू करने का फैसला लिया है। एनसीएमसी सुविधा देने वाला  हिमाचल पहला राज्य बन जाएगा। यह कार्ड एचआरटीसी बसों में ही बल्कि देश में कहीं भी चल सकेगा। जैसे की मेट्रो, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि में।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि यह कैशलेस प्रणाली का अहम हिस्सा है। इसके अलावा फैसला लिया गया कि एचआरटीसी अपनी पासिंग सुविधा स्थापित करे। इसके लिए एमडी को एक कमेटी बनाने के लिए कहा है। कमेटी तीन हफ्ते में रिपोर्ट देगी। कमेटी पासिंग सुविधा और स्क्रैप स्टेशन की संभावनाओं को तलाशेगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल आ रहे प्रागपुर, दौरे का शेड्यूल हुआ जारी 

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर 2023 में एचआरटीसी की आय में साढ़े सात करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही लगेज पॉलिसी से निगम ने 30 लाख की इनकम प्राप्त की है। ढाबा नीति में संशोधन के बाद एचआरटीसी की आय में 5 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा अक्टूबर और नवंबर माह में प्रति किलोमीटर आय में भी बढ़ोतरी हुई है।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि अगस्त से नवंबर 2023 तक डेड माइलेज एक लाख 33 हजार 709 किलोमीटर कम हुआ है। आगे भी डेड माइलेज पर काम जारी है। डेड माइलेज का मतलब कि बस को अंतिम स्टॉप के बाद खड़ी करने के लिए तय की जाने वाली दूरी होता है।

उदाहरण के तौर पर अगर कोई बस शिमला से धर्मशाला जा रही है तो बस को धर्मशाला पहुंचने के बाद वर्कशॉप या अन्य जगह खड़ी करने के लिए ले जाया जाता है। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस साल 437 कर्मचारियों को पक्का किया गया है।

हिमाचल : रोड शो पर निकले थे महिंद्रा शोरूम में काम करने वाले 5 युवक, गवां बैठे जान

हिमाचल : एकल नारी व विधवाओं को आर्थिक सहायता, वार्षिक आय 3 लाख हो सकती तय 

हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला