Categories
Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी अग्निवीर भर्ती रैली : पांचवें दिन 317 युवाओं ने पड्डल मैदान में बहाया पसीना

मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला से पहुंचे अभ्यर्थी

मंडी। जिला मंडी के पड्डल मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन रविवार को 317 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने के लिए पहुंचे। पांचवें दिन जिला मंडी की सदर तहसील से लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहे अग्निवीर सामान्य डयूटी के साथ मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति से अग्निवीर क्लर्क, टेक्निकल और ट्रेडमैन में भर्ती होने इच्छुक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि तीन जिलों मंडी, कुल्लू और  लाहौल-स्पीति के लिए आयोजित की गई भर्ती रैली में 1955 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया।

कांगड़ा : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का मौका, 180 पदों पर भर्ती-25 हजार तक सैलरी

 

जबकि 2310 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी। उन्होंने बताया कि रैली के पांचवें दिन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 317 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा में भाग लिया।

मंडी सदर तहसील से अग्निवीर सामान्य डयूटी में 186 में से 168, अग्निवीर क्लर्क में 102 में से 79, अग्निवीर टेक्निकल में 82 में से 54 और अग्निवीर ट्रेडमैन में 25 में से 16 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

Job Breaking : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती-जानें

उन्होंने बताया कि यह अग्निवीर भर्ती रैली 20 से 26 दिसंबर तक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार तक भर्ती कार्यक्रम के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिन 25 और 26 दिसंबर को शारीरिक परीक्षा में भाग ले चुके अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया जारी रहेगी।

भर्ती निदेशक ने कहा कि इस भर्ती के आयोजन में जिला प्रशासन ने काफी मदद की है। जिससे कि हम भर्ती में भाग लेने आए अभ्यर्थियों को भरपूर सुविधा उपलब्ध करवा सके हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, खेल, संस्कृति विभाग का भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Job Alert : चंबा और घुमारवीं में इन 400 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, 10वीं पास को मौका

हमीरपुर : बद्दी की कंपनी भरेगी एसोसिएट्स और ट्रेनी के पद, नादौन में इंटरव्यू

HPBOSE ने डीएलएड सीईटी व टेट 2024 को लेकर लिया फैसला-जानें

किन्नौर : सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक मिलेगी सैलरी
हमीरपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा चयन परीक्षा को लेकर अपडेट

HPPSC : SET 2023 के लिए अप्लाई करने वालों को लेकर बड़ी अपडेट
हिमाचल : एक अप्रैल को जन्मे बच्चों को भी पहली कक्षा में मिलेगी एडमिशन, इसके बाद वालों को अगले सत्र में