Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : दिल्ली से आ रही बस में सवार चार लोगों से चिट्टा बरामद

नारकंडा में पुलिस के स्पेशल सेल को मिली सफलता

 

शिमला। हिमाचल की शिमला पुलिस के स्पेशल सेल ने 107.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली से बस में चिट्टा सप्लाई किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने जब बस की चेकिंग की, तो नारकंडा में स्थानीय युवकों बलवीर, विपिन, गणेश और रमन से चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन आरोपियों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

पहली नवंबर को बदलाव : LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, दिल्ली में इन वाहनों की नो एंट्री

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस लगातार चिट्टा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करना शिमला पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है। बीते 10 महीने में पुलिस ने करीब 610 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नोहरी में वार्षिक समारोह : विनय भगनाल ने मेधावियों को बांटे इनाम

अन्य सालों के मुकाबले यह 140 फीसदी ज्यादा गिरफ्तारी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी बढ़ने का मतलब यह नहीं की चिट्टा तस्करी के मामले बढ़े हैं, बल्कि इसका मतलब यह है कि पुलिस ने कार्रवाई को तेज किया है। उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस अब तक 134 सप्लायर को भी गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द चिट्टा तस्करों की कमर तोड़कर इस बुराई को समाज से खत्म किया जाए।

हमीरपुर जिला में यहां 10 जगह खुलेंगे राशन डिपो, मांगें आवेदन

पालमपुर, नूरपुर और जसूर में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान तय- जानें डिटेल 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news